sidebar advertisement

आने वाली पीढि़यों का भविष्य तय करेगा चुनाव : Akhilesh Yadav

औरैया, 11 मई । लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिले में चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होना है। शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कन्नौज से पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने रोड शो किया। बिधूना के भगत सिंह चौराहा से एरवाकटरा तक के 16 किमी. के रोड शो में जगह-जगह भीड़ देखकर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

सपा सुप्रीमो का हेलीकाप्टर तहसील मैदान में शनिवार दोपहर उतरा। जहां से वह वाहन के जरिए भगत सिंह चौराहा पर पहुंचे। जहां पर खड़े रथ पर चढ़कर जुटी भीड़ को उन्होंने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब तक वोट न पड़ जाए तब तक आप हमारी मदद करने के लिए घर-घर जाकर वोट मांगना। हमारे साथी घर घर जाकर वोट मांगेंगे और समाजवादी पार्टी को जिताएंगे। उन्होंने कहा कि यह जो चुनाव होने जा रहा है 2024 का यह चुनाव न केवल हमारे भविष्य बल्कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य कैसा होगा।

Akhilesh Yadav ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, संविधान के भक्षक लोग हैं और दूसरी तरफ समाजवादी व इंडिया गठबंधन के लोग हैं, जो संविधान को बचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी दी, महंगाई दी और अन्याय दिया। कोई वर्ग नहीं बचा जिसे भाजपा सरकार ने अपमानित न किया हो। उन्होंने कहा इन लोगों ने भेदभाव के साथ जितना अन्याय कर सकते थे अब तक किया। आज खुशी है कि इस बार बिधूना और आसपास के लोगों ने कन्नौज व इटावा लोकसभा सीटों को सपा को जिताने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि अब तो बुजुर्गों का साथ भी पीडीए के साथ है। रथ पर उनके साथ क्षेत्रीय विधायक रेखा वर्मा, दिबियापुर प्रदीप यादव समेत कई नेता मौजूद रहे। जगह-जगह एरवाकटरा तक जुटी भीड़ का अखिलेश यादव ने रुककर अभिवादन किया।

समाजवार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा। बिधूना किशनी मार्ग पर आचार सहिता उल्लघंन करते हुए किशनी बस अड्डा के पास बास बल्ली लगाकर सपा की होल्डिंग का स्वागत गेट लगा दिया। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी-अपनी फोटो लगने के साथ-साथ नगर पंचायत के विद्युत पोल पर होर्डिंगें लगा दी। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को हुई और तत्काल नगर पंचात कर्मचारियों के जरिए होर्डिंग बैनर व स्वागत गेट को हटवाया गया। वहीं पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती ने बताया कि कौन हिरासत में इसकी जानकारी नहीं है। जानकारी करके बताया जाएगा। अगर कोई तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics