sidebar advertisement

महाराष्ट्र को पुलिस राज्य बनाने की हो रही है कोशिश : हर्षवर्धन सपकाल

मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने मंगलवार को महायुति सरकार पर कुणाल कामरा विवाद को लेकर जबरदस्त हमला बोला। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र को ‘पुलिस राज्य’ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो में शामिल होने वाले दर्शकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के नोटिस जारी करना इस बात के संकेत हैं कि महाराष्ट्र को पुलिस नियंत्रित शासन में बदलने की कोशिश की जा रही है। मुंबई पुलिस ने हालांकि यह खंडन किया कि उन्होंने कामरा के विवादास्पद प्रदर्शन के दौरान शो में शामिल हुए दर्शकों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए थे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ताजा हमला करते हुए सपकाल ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के मंत्री खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, जबकि गृह मंत्री “धृतराष्ट्र की तरह अंधे होकर बैठे हैं”। उन्होंने आरोप लगाया गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक केवल शोपीस बन गए हैं।

सपकाल ने कहा, सरकार कामरा की व्यंग्यात्मक कविता से घबराई हुई है। क्या कुणाल कामरा का शो देखना अपराध है? निर्दोषों को सजा देना और अपराधियों को मुक्त छोड़ देना महायुति सरकार की नीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री और पुलिस प्रमुख केवल कठपुतली बनकर रह गए हैं। वह विपक्ष के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हैं, लेकिन अपराधी खुलेआम घूमते हैं।

सपकाल ने यह भी कहा कि राजनेताओं को उनके बारे में किए गए व्यंग्य को बड़े दिल से स्वीकार करना चाहिए और इसे हास्य के रूप में लेना चाहिए। पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी कठोर व्यंग्य के शिकार हुए हैं, लेकिन कभी भी कलाकारों या उनके दर्शकों के साथ इस तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ।

सपकाल ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले तीन महीनों से अपराध दर बढ़ रही है, जब से बीजेपी-नेतृत्व वाली सरकार फिर से सत्ता में आई है। उन्होंने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले, बीड में सरपंच की हत्या, परभणी में पुलिस कस्टडी में हत्या, पूर्व मंत्री बाबा सिद्धीकी की हत्या और पुणे में एक महिला के साथ बस में कथित बलात्कार की घटनाओं का जिक्र किया।

सपकाल ने कहा कि चाहे सेलिब्रिटी हों या गांव के सरपंच, महाराष्ट्र में कोई भी सुरक्षित नहीं है। गृह विभाग और पुलिस अपराधों पर काबू नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा और दावा किया कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध ड्रग्स आसानी से उपलब्ध हैं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics