दिल्ली धमाके के दोषियों को नहीं बख्शेंगे : अमित शाह

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। शाह ने दो अलग-अलग बैठकें कर अधिकारियों को अहम दिशानिर्देश दिए। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाह ने मंगलवार सुबह एक बैठक की अध्यक्षता की। दोपहर में भी एक बैठक बुलाई गई।

सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते भी शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में शामिल हुए।

बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों ने गृह मंत्री के सामने विस्फोट के बाद उपजे हालात पर विस्तृत प्रस्तुतियां दीं। सूत्रों ने बताया कि दोपहर की सुरक्षा समीक्षा बैठक में भी लगभग वही अधिकारी शामिल हुए। गृह मंत्रालय ने विस्फोट की गंभीरता और हालात की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। पीटीआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एनआईए को जांच सौंपा जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि सरकार ने इस वारदात को आतंकवादी कृत्य माना है। एनआईए को केवल आतंकवादी मामलों की जांच करने का अधिकार है।

बता दें कि इस विस्फोट में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। शाह ने कहा है कि शीर्ष जांच एजेंसियां विस्फोट की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चलती कार में विस्फोट हुआ। 12 मौतों के अलावा करीब 20 लोग घायल भी हुए हैं। कई वाहन भी जलकर खाक हो गए।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics