पूर्णिया । पूर्णिया में बिहार सरकार के भूमि और राजस्व सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने हर जिले में एसआईटी गठित करने का फैसला लिया है। जो बदमाश अवैध रूप से गोली-बंदूक लेकर चलेंगे, उनको सीधे गोली मारने का आदेश सरकार ने दिया है। कोई अपराधी अब कहीं नहीं बचेगा। जो गोली बंदूक लेकर चलता है उन लोगों को तमाम कर दिया जाएगा।
अब बंदूक चमकाने वाले को रूपौली में घुसने नहीं देना है, रूपौली में अब गरीब का राज होगा। उन्होंने ये बातें भवानीपुर में हुए व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या और उससे जुड़े हत्यारों पर बोलते हुए कही। मंत्री भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
मंत्री के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा कि यहां डबल इंजन की सरकार होते हुए भी अपराध डबल गति से बढ़ रहा। इसे रोक पाना मुश्किल है। ऐसे हालात में बिहार सरकार के मंत्री ऐसे बयान दे रहे है। केवल बयानबाजी मत कीजिए। इससे काम नहीं चलने वाला है। बिहार को अपराध मुक्त करें।
बता दें कि पूर्णिया के रूपौली विधानसभा के लिए 10 जुलाई को उपचुनाव होना है। नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से 21 जून तक चलेगी। 5वें दिन जदयू से कलाधर मंडल ने उपचुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।
नॉमिनेशन के बाद वे भवानीपुर के क्रीड़ा मैदान जनसभा स्थल पहुंचे थे। मंत्री दिलीप जायसवाल, मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, भाजपा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने सभा स्थल को संबोधित किया। यहां से एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए उपचुनाव में वोटिंग की अपील की।
#anugamini
No Comments: