मुंबई, 06 अप्रैल । महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि भाजपा का गठन किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं हुआ था और इसलिए उसे कभी आंतरिक विभाजन का सामना नहीं करना पड़ा। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि देश के इतिहास में उनकी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसे कभी बंटवारे का सामना नहीं करना पड़ा।
बता दें, आज पार्टी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कार्यकर्ताओं से भारत को विकसित देश बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैनिकों के समान काम करने को कहा।उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सभी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भाजपा नेता कभी भी स्वार्थी नहीं रहे।
Devendra Fadnavis ने कहा, ‘भाजपा कभी भी किसी को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई अन्य पद देने के लिए नहीं बनी थी, बल्कि इसकी स्थापना एक विचारधारा ‘राष्ट्र के हितों की सेवा करने’ के लिए गई थी। इस पार्टी ने हमेशा अपनी विचारधारा के अनुरूप काम किया और कभी बंटवारे का सामना नहीं किया।’
गौरतलब है, आंतरिक उथल-पुथल के बाद बाल ठाकरे द्वारा गठित शिवसेना और शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन देखने को मिला।
उप मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी और भाजपा देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने दुनियाभर में भारत की मजबूत और विकसित छवि बनाई है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विकसित भारत के विजन को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करें।
कार्यक्रम के बाद फडणवीस ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने महाविकास आघाड़ी (एमवीए) और इंडिया ब्लॉक पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना ऐसी ट्रेन से की, जिसमें इंजन तो होता है, लेकिन डिब्बे नहीं होते हैं। उन्होंने दावा किया कि हर कोई अपने हिसाब से चल रहा है, विपक्षी गठबंधन में कोई सहमति नहीं है।
फडणवीस ने यह भी कहा कि शिवसेना के कल्याण से मौजूदा सांसद श्रीकांत शिंदे को उसी निर्वाचन क्षेत्र से महायुति उम्मीदवार के तौर पर फिर से टिकट दिया जाएगा। बता दें, महायुति महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन है जिसमें भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली राकांपा शामिल है। श्रीकांत शिंदे एकनाथ शिंदे के बेटे हैं। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: