नई दिल्ली, 30 मार्च । लोकसभा चुनाव के एलान के बाद से ही तमाम राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को एक सम्मेलन में कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा तंज कसा है। कांग्रेस ने भाजपा को भ्रष्टाचारियों की वॉशिंग मशीन करार दिया है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ 2017 के भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई द्वारा क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने कहा कि जैसे ही आप भाजपा में शामिल होते हैं तो आपके खिलाफ सभी मामले अपने आप ही बंद हो जाते हैं।
एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भाजपा पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वॉशिंग मशीन है। भाजपा मशीन की कीमत 8500 करोड़ रुपये से अधिक है। वह पैसा उन्हें चुनावी बॉन्ड के जरिए मिला है। सबसे खास बात है कि जो कोई भ्रष्ट नेता भाजपा में शामिल होता है तो उसने खिलाफ सभी मामले बंद हो जाते हैं। पीएम मोदी की तस्वीर के साथ एक टैगलाइन जारी करते हुए कांग्रेस ने एक पुस्तिका वितरित की है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रफुल्ल पटेल द्वारा एनसीपी को तोड़कर महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन में शामिल होने के महीनों बाद सीबीआई ने भ्रष्टाचार के 2017 के एक मामले में एक क्लोजर रिपोर्ट दायर की, जिसका उल्लेख भाजपा ने 2014 में जारी अपने चार्जशीट में किया था। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपीए सरकार के खिलाफ चार्जशीट में इसे एयर इंडिया घोटाला बताया था।
पवन खेड़ा ने कहा कि सीबीआई ने आरोप लगाया था कि 2006 में प्रफुल्ल पटेल ने निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए एयर इंडिया को पांच साल के लिए कई विमान पट्टे पर देने के लिए यूपीए सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया था। इतना ही नहीं, 2019 में भाजपा ने प्रफुल्ल पटेल पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन गठबंधन में शामिल होते ही सब पाप धुल गए। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: