हैदराबाद, 10 मई । चौथे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने तेलंगाना में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने महबूबनगर में एक रैली को भी संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए न तो कांग्रेस और न ही बीआरएस हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाना चाहती हैं। बीजेपी ने इस डर से मुक्त करने का फैसला किया। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि हर साल 17 सितम्बर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने सभा में पूछा कि भारत का विचार क्या है? भारत के विचार का अर्थ है ‘सत्यमेव जयते’, भारत के विचार का अर्थ है ‘वसुधैव कुटुंबकम’, भारत के विचार का अर्थ है ‘ईश्वर महान है’, भारत के विचार का अर्थ है ‘नारी तू नारायणी’। भगवान राम कहते थे कि जिस भूमि ने मुझे जन्म दिया है वह मेरे लिए स्वर्ग से भी अधिक प्रिय है। ये भारत का विचार सिर्फ मान्यताओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये हमारे देश की एक सशक्त पहचान है। आज के भारत का विचार ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ है। आज के भारत का विचार चंद्रमा पर ‘शिव शक्ति बिंदु’ है। भारत का विचार सभी के लिए न्याय है।
उन्होंने आगे कहा कि चार जून के नतीजे स्पष्ट हैं। चार जून को देश जीतेगा। 140 करोड़ भारतीयों का संकल्प जीतेगा। चार जून को आत्मनिर्भर भारत के विरोधी हारेंगे। सीएए के विरोधी हारेंगे। यूसीसी के विरोधी हारेंगे। वोट-जिहाद की बात करने वाले हारेंगे। धारा 370 के समर्थक हारेंगे। तीन तलाक के समर्थक हारेंगे। भ्रष्टाचार के समर्थक हारेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल हिन्दुओं और हिन्दू त्योहारों से इतनी नफरत करता है कि अब यह रोजाना उजागर हो रहा है। वे हिन्दुओं को अपने ही देश में दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को बीआरएस की फोटो कॉपी बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना के लोगों को केवल एक ही चीज दी है और वह है धोखा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, बहुत सारे वादे करने के बाद कांग्रेस सत्ता में आई। लेकिन कांग्रेस ने कभी भी हिन्दुओं की परवाह नहीं की और उन्हें दोयम दर्जे का नागरिक बनाना चाहती है।
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस को पता है कि धर्म के आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है। आंबेडकर ने भी इसका विरोध किया था। अपने शासनकाल में बीआरएस ने जो भी कुछ लूटा, कांग्रेस कुछ ही महीनों में ऐसा भ्रष्टाचार करना चाहती है। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस अब बीआरएस की फोटोकॉपी बन गई है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, बीआरएस और कांग्रेस दोनों ही बहुत स्वार्थी पार्टी है। उन्होंने अपने हितों के लिए तेलंगाना के लोगों का केवल इस्तेमाल किया है। बीआरएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आपने 2009 में केसीआर को चुना, लेकिन तेलंगाना बनने के बाद वो आपको भूल गए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, तेलंगाना के नए सीएम का भी आपसे कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल दिल्ली में बैठे आलाकमान को खुश करने में लगे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआर टैक्स को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा, मैं पिछले कुछ दिनों से आरआर टैक्स को लेकर बात कर रहा हूं। हालांकि, इसे लेकर मैंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन तेलंगाना के सीएम ने आरआर टैक्स को लेकर मीडिया के सामने सफाई दी। इससे यह स्पष्ट होता है कि वह खुद इस मामले में शामिल हैं।” पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तेलंगाना की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: