द्वारका, 25 फरवरी । गुजरात दौरे पर पीएम मोदी आज द्वारका गए। जहां उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना की और उसके बाद समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका नगरी के भी दर्शन किए। द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने द्वारका नगरी के दर्शन को आलौकिक अनुभव बताया और कहा कि वह इस अनुभव को हमेशा याद रखेंगे। पीएम मोदी ने कहा ‘आज जो मैंने अनुभव किया, वो हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं समुद्र के भीतर गया और प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन किए। समुद्र के भीतर मैंने दिव्यता का अनुभव किया।’
पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैंने द्वारकाधीश के सामने शीश झुकाया। मैं मोर के पंख भी अपने साथ लेकर गया था और उन्हें भगवान श्रीकृष्ण के चरणों में समर्पित किया। मैं हमेशा से वहां जाने का इच्छुक था और द्वारका नगरी के अवशेषों को छूना चाहता था, आज मैं भावुक हूं क्योंकि मेरा दशकों पुराना सपना पूरा हो गया है।’ पीएम मोदी ने आज सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। इस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा यह पुल सिर्फ एक सुविधा नहीं है बल्कि ये इंजीनयरिंग का अद्भुत नमूना भी है। निर्माण इंजीनयिरिंग के छात्रों को यहां आकर सुदर्शन सेतु को देखना चाहिए। यह भारत का सबसे लंबा केबल पुल है।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘जब मैंने नया भारत बनाने की गारंटी दी तो विपक्ष मुझे गाली देने लगा और इसे नकार दिया। आज सभी लोग नए भारत को अपनी आंखों के सामने बनते देख रहे हैं। जिन्होंने लंबे समय से देश पर राज किया, उनके पास इच्छा शक्ति ही नहीं थी, उनकी सोच सिर्फ आम जनता को बातें सुनाने की ही थी। कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार को समृद्ध किया। उनकी सारी सोच सिर्फ पांच साल के लिए सरकार बनाने और घोटालों को छिपाने तक सीमित थी। 2014 से पहले वे भारत को 11वीं अर्थव्यवस्था बना पाए। जिस बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास होना चाहिए था, उसे घोटालों के जरिए लूटा गया। कांग्रेस ने 2जी घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, सबमरीन घोटाला किया। कांग्रेस ने देश की हर जरूरत से मुंह फेरा।’
प्रधानमंत्री ने कहा ‘जब आपने मुझे दिल्ली भेजा तो मैंने वादा किया था कि देश को और लुटने नहीं दूंगा। कांग्रेस के समय हुए हजारों करोड़ के घोटालों पर रोक लगी। बीते 10 वर्षों में देश पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। पूरे देश में निर्माण कार्य हो रहे हैं। हमारे तीर्थ स्थल आधुनिक हो रहे हैं। भारत के मेगा प्रोजेक्ट्स से दुनिया में भारत की छवि तेजी से उभर रही है।’ (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: