रांची (एजेन्सी) । बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को झारखंड के खूंटी से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि, भाजपा आदिवासियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध एकमात्र पार्टी है, राजद-झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने झारखंड में उन्हें धोखा दिया है। झारखंड में घुसपैठिए जमीन हड़प रहे हैं और आदिवासियों से शादी कर रहे हैं, झामुमो वोट के लिए उनका संरक्षण कर रहा है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं। मैं लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड आया था और चुनावी सभाएं की थीं, उस समय भी हमें मालूम था कि इंडी अलायंस द्वारा किस तरह से झूठ फैलाया जा रहा है, लोगों को बरगलाया जा रहा है। मैं झारखंड की भोली भाली जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इंडी अलायंस की एक नहीं सुनी और यहां से भाजपा को जीत हासिल करवाई।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो महाभ्रष्ट पार्टी है, जो राष्ट्र विरोधी तत्वों व अलगाववादी तत्वों की पोषक है। कांग्रेस ने प्रदेश और देश को भाई भतीजावाद, तुष्टीकरण की राजनीति, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से ग्रसित किया। हमारे हेमंत सोरेन साहब ने भी कांग्रेस से सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जेएमएम भी भ्रष्टाचारी पार्टी बन गई, परिवारवाद को बढ़ावा दिया, भाई भतीजावाद को पनाह दी, युवाओं के साथ छल किया और अपने ही परिवार में जो पराए दिखे उन्हें दरकिनार किया। झारखंड को कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी से मुक्ति दिलाने का काम करना होगा।
नड्डा ने आगे कहा कि जब जेएमएम आदिवासी अस्मिता की बात करती है, तो उसकी अस्मिता सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित रह जाती है। क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे, क्या सीता सोरेन आदिवासी नहीं हैं, उन्हें अपमानित क्यों किया गया? आपको याद रखना होगा कि अगर आदिवासियों के हित की रक्षा किसी ने की है या करेगी तो वह अकेली भाजपा पार्टी है।
#anugamini
No Comments: