विदिशा, 14 नवम्बर (एजेन्सी)। विदिशा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर का बेटा देवेंद्र करोड़ों रुपये की बात ऐसे कर रहा है, जैसे बच्चे कंचे की बात करते हैं। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी का तूफान आने वाला है। मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को 150 सीट से जिताने का काम करेगी।
विदिशा की चुनावी सभा में राहुल ने कहा कि 2018 में आपने कांग्रेस पार्टी की सरकार चुनी थी और फिर भाजपा के नेताओं ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह, शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ों रुपये देकर विधायकों को खरीद कर आपके साथ धोखा किया। उन्होंने मध्यप्रदेश के अरबपतियों को धोखा नहीं, बल्कि किसानों को, युवाओं को, महिलाओं को और मजदूरों को धोखा दिया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जब सरकार आई थी तो हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था।
राहुल बोले कि अभी मुझे जानकारी मिली कि आपके विदिशा शहर के लिए 1700 करोड़ रुपये भेजे गए। लेकिन आपकी जेब में एक रुपया भी नहीं आया। सारा पैसा बीजेपी नेता मिलकर खा गए। कर्नाटक और हिमाचल से हमने प्यार से बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम किया और हम मध्यप्रदेश में भी यही करने वाले हैं। बीजेपी ने अरबपतियों का 14 लाख करोड़ रुपया माफ किया है, लेकिन किसानों और युवाओं का कर्ज माफ नहीं किया गया। मीडिया में केवल नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखता है, क्योंकि मीडिया का रिमोट अरबपतियों के हाथ में है। अगर किसानों मजदूरों के हाथ में मीडिया का रिमोट होता तो आपको राहुल गांधी का चेहरा दिखता।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली जिम्मेदारी किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों की रक्षा करना है। इसलिए हमारा आपसे जो वादा है, वह किसानों का कर्ज माफ करना है। हम गेहूं के लिए 2600 रुपये प्रति क्विंटल और धान के लिए 2500 रुपये प्रति क्विंटल देंगे और उसे बढ़ाकर 3000 तक किया जाएगा। वहीं, 1500 रुपये महीना हर महिला को उसके खाते में जाएगा और बेटी के पैदा होने पर ढाई लाख रुपए देंगे।
राहुल ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों से लेती है और बैंकों का पूरा पैसा अपने उद्योगपति मित्रों को देती है। उन्होंने कहा कि दो तरह की सरकार होती है एक वह जो गरीबों की जेब में पैसा डालती है। दूसरी वह जो चंद उद्योगपतियों की जेब में पैसा डालती है। हमने मध्यप्रदेश में पिछली बार किसानों का कर्ज माफ किया था। इस बार फिर से हम कर्ज माफ करेंगे। बड़े उद्योगपतियों ने नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर आपकी और हमारी सरकार चोरी करने का काम किया।
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि हम ईमानदारी से और पूरे विश्वास के साथ कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार आने पर हम युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए विशेष रूप से काम करने वाले हैं। हमारी सरकार जैसे ही प्रदेश में आएगी, हम जातिगत जनगणना कराएंगे और देश में सरकार आने पर पूरे देश में जातिगत जनगणना कराएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 17 तारीख को होने वाले मतदान के दिन आपको कांग्रेस के वचनों को ध्यान में रखना है। हम आपको पांच साल तक गैस सस्ती देंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश में 18,000 किसानों ने कर्ज लेकर आत्महत्या कर ली, जबकि हमने पिछली सरकार में आपसे कहा था कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे और हमने करके दिखाया। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही 2018 की सरकार में किसानों और मजदूरों के लिए काम करना शुरू किया तो बीजेपी ने खरीद फरोख्त और चोरी करके आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार को हड़प लिया। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का काम किसान और आदिवासियों को मजबूत करना है।
भ्रष्टाचार पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यहां पर बच्चों को जो स्कूल में खाना दिया जाता है, उसमें भी बड़ी लूट हुई है। मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जहां पर मरे हुए लोगों का इलाज होता है। यहां का सबसे बड़ा घोटाला व्यापम घोटाला है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाने का काम किया। इन्होंने पटवारी परीक्षा की सीटें बेची और एमपीपीएससी की सीटें बेचने का काम किया। राहुल गांधी ने कहा कि आपको आदिवासी और किसान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है और किसानों, युवाओं, महिलाओं और मजदूरों के हित वाली कांग्रेस सरकार बनानी है।
No Comments: