sidebar advertisement

भ्रष्टाचार की अम्मा है कांग्रेस : Keshav Prasad Maurya

‘विपक्ष के पास न नीति न नेता’

हरदोई , 18 अप्रैल । हरदोई के गांधी मैदान में हरदोई और मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन अवसर पर आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर निशाना साधा। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोपों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार की अम्मा तो कांग्रेस है। भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे दलों ने इंडी गठबंधन बना लिया, लेकिन यूपी में इनका खाता भी नहीं खुलेगा। विपक्ष के पास न नीति है न नेता। हरदोई को नृसिंह, वामन और प्रहलाद की धरती बताते हुए कहा कि यहां की हुंकार पूरे देश में जाती है।

जनसभा में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं है। पीढ़ियों की मजबूती इसी चुनाव से तय होगी। उन्होंने कहा कि चार सौ पार का नारा सुनते ही विपक्षी दलों की जमीन खिसकने लगती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा बसपा का गठबंधन था और तब भी जीत का विश्वास था। इस बार दोनों अलग हैं तो जीत का विश्वास चार गुना हो गया होगा।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने वाले राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने संसद में कहा था कि एक रुपया भेजते हैं तो लाभार्थी तक 15 पैसे पहुंचता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 34 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के खातों में भेजे और एक एक रुपया खाते तक पहुंचा। देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, लेकिन सपा बसपा वाले राशन बेचकर अपनी तिजोरियां भर लेते थे।

उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी किया। जनसभा को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, सांसद जय प्रकाश ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंच पर विधायक श्याम प्रकाश, माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, प्रभाष कुमार, रामपाल वर्मा, आशीष सिंह आशू, अलका अर्कवंशी भी मौजूद रहीं। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, हरदोई लोकसभा क्षेत्र के संयोजक प्रीतेश दीक्षित भी मौजूद रहे। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics