sidebar advertisement

कांग्रेसी अनपढ़, जो मन में आता है मेनिफेस्टो बना लेते हैं : Manohar Lal Khattar

करनाल/घरौंडा , 18 अप्रैल । हरियाणा के पूर्व सीएम एवं करनाल से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी Manohar Lal Khattar ने कांग्रेस नेताओं को अनपढ़ बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये डालने की बात कही थी, लेकिन यह सोचने और विचारने का विषय है।

पहली बात तो ये कि वो बिल्कुल भी पढ़े-लिखे नहीं हैं, मैं कहूंगा कि वो पूरी तरह से अनपढ़ हैं। जो मन में आता है मेनिफेस्टो बना देते हैं। बिना प्रतिद्वंदी चुनावी मैदान में भी मजा नहीं आ रहा।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विचारधारा है। भाजपा सरकार में हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजना चलाई है। आज हमारे देश का नाम विदेशों में बहुत ऊंचा हो गया है। वे बुधवार को एक निजी गार्डन में कार्यकर्त्ताओ को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मुखयमंत्री मनोहर लाल को विधायक हरविंदर कल्याण, विभिन्न समाज, व्यापारी संगठनों, सामाजिक व धर्मिक संगठनों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने पगड़ी व शाल से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश 1947 में आज़ाद तों हो गया था, लेकिन गुलामी जैसी जिंदगी व्यतीत कर रहा था, लेकिन अब भारतीय गौरव महसूस कर रहा है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ऊंचाइयों तक ले जाने का काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं। भारत ने आधारभूत सुविधा, विनिर्माण, संचार, अनुसंधान में कई नए आयाम छुए हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 10 वर्ष में कोई घोटाला नहीं हुआ है।

पूर्व मुखयमंत्री मनोहर लाल लोगों के जोश को देखते हुए बोले कि कोई मुझे पूर्व मुखयमंत्री व अन्य तरीके के संबोधन कर रहा है, लेकिन मैं तुम्हारा मनोहर हूं। इसके आगे कभी पूर्व नहीं लगेगा। उन्होंने जोश-जोश में कहा कि जब नायब बोलेगा तो शासन व प्रसासन डोलेगा। इस अवसर पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, रमेश कश्यप, हैप्पी लक गुप्ता, विनय सन्धु, निर्मला बैरागी, वाजिद अली, कविंद्र राणा, चंचल राणा व धीरज खरकाली सहित अन्य मौजूद रहे। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics