लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में बौद्ध धर्मगुरु एवं संत श्री भदंत ज्ञानेश्वर के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए और उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। सीएम योगी ने कहा कि बौद्ध धर्मगुरू भदंत ज्ञानेश्वर जी ने अपना पूरा जीवन भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रचार में लगा दिया। उनका पूरा जीवन करुणा, सेवा और शांति का प्रतीक था। उनकी शिक्षाएं सर्वसमाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।
भदंत ज्ञानेश्वर का निधन 31 अक्तूबर को हो गया था। उनका शव दर्शनार्थ कुशीनगर के म्यामार मंदिर में रखा गया है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया के अकाउंट एक्स पर भी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जनपद कुशीनगर में सुविख्यात बौद्ध धर्मगुरु एवं संत श्री भंते ज्ञानेश्वर जी के अंतिम दर्शन कर पुष्पांजलि अर्पित की। उनका जीवन करुणा, सेवा और शांति का प्रतीक था। उनकी शिक्षाएं सर्व समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।
#anugamini
No Comments: