कानपुर, 26 फरवरी । कानपुर में नर्वल तहसील के साढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में अदाणी समूह की ओर से बनाए गए स्माल कैलिबर एम्यूनेश मैनुफैक्चरिंग प्लांट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। डिफेंस कॉरिडोर में गोलियां बनने के साथ भंडारगृह भी बनाया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने बिना नाम लिए 2017 के पहले की सरकार को कोसा।
सीएम ने कहा कि पहले यहां युवा तमंचे लहराते थे, अब युवाओं के हाथ में टैबलेट हैं। पहले दंगे होते थे, अब कावड़ यात्रा निकालते हैं और दंगल होते हैं। इनके जरिए युवाओं को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक मिल रहे हैं। प्रदेश का नाम रोशन हो रहा है। पहले व्यापारियों को रंगदारी देनी पड़ती थी। अब उनके लिए सरकार पीएम सम्मान निधि योजना लाई है। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: