अयोध्या, 06 फरवरी । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उनके कैबिनेट के मंत्री महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम खांडू व कैबिनेट के सदस्यों ने रामलला के दर्शन किए।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, ‘अब रामराज्य आ गया है। अयोध्या का विवाद 500 साल के संघर्ष के बाद निपट गया है। यह देश के लिए बहुत ही एक शुभ संकेत है।’
At Ayodhya Airport along with cabinet and MLA colleagues.
Was given warm welcome and honoured with guard of honour at the Airport, marking the auspicious beginning of this pilgrimage at Ram Janmbhoomi. @myogiadityanath @ShriRamTeerth pic.twitter.com/Fo3OEJfhP1
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) February 6, 2024
वह अयोध्या में भी अपना प्रतीक चिह्न बनाएंगे और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगे। यह कैसा होगा इसका स्ट्रक्चर अभी तय किया जाना है।
उन्होंने कहा, ‘आज हम लोग रामलला के दर्शन करने यहां आए हुए हैं और ये हमारे लिए बहुत ही अच्छा अवसर है। अरुणाचल प्रदेश से कुल 70 लोग आए हुए हैं।’ पेमा खांडू को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: