पटना । बिहार के सभी क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्णियाँ, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में एयरपोर्ट चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है। बिहार सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि पूर्णियां हवाई अड्डे को चालू कराने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन अर्जित कर ली है। 15 एकड़ जमीन का अर्जन किया जाना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह अनुरोध किया गया कि इस जमीन को कब्जा में लेकर शीघ्र ही आवश्यक संरचना निर्माण कर पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराया जाय। इसमें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह भी अनुरोध किया गया है कि राजगीर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा चिन्हित स्थल का फिजीबलिटी अध्ययन करा दिया जाय। रक्सौल के हवाई पट्टी के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की माँग की गयी है जिसके लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से कार्य किया जा रहा है। साथ ही नये हवाई अड्डे के निर्माण हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अधिकारियों को बचे हुये कार्य को जल्द पूरा करने का उन्होंने निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उजयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुयी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने जानकारी दी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन सुरेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि 1400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे एयरपोर्ट डेवलपमेंट परियोजना का निर्माण कार्य अगले पांच माह के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान हवाई अड्डे में 05 जहाजों के पार्किंग की व्यवस्था है जिसे बढ़ाकर 11 किया जा रहा है। वर्तमान हवाई अड्डे की क्षमता 30 लाख यात्री प्रतिवर्ष है, जिसे बढ़ाकर लगभग 01 करोड़ यात्री प्रतिवर्ष किया जा रहा है। यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान के लिए एरो ब्रिज बनाये जा रहे हैं। देश के अन्य आधुनिक एयरपोर्ट की भांति पटना एयरपोर्ट टर्मिनल का विकास हो रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर और बेहतर सुविधाओं के लिए विस्तारीकरण के तहत जो भी जरुरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण कार्य जल्द पूरा करें। राज्य सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें। परियोजना के अन्तर्गत बन रहे टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल पार्किंग और पहुँच पथ आदि सभी हिस्सों का उत्कृष्ट गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे पर आवागमन के दृष्टिकोण से पटेल चौक से हवाई अड्डे चौक के पथ की चौड़ीकरण एवं अंडरपास तथा पटेल चौक से इको पार्क तक नाले को पक्का कर फोरलेन रोड के निर्माण की योजनाओं पर शीघ्र काम करें। हवाई अड्डे को पटना मेट्रो परियोजना से भी जोड़े जाने की योजना बनाकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बिहटा हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार हेतु भू-अर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने का हमने निर्देश दिया है ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जा सके। राज्य सरकार का यह प्रयास है कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किमी के अन्दर हवाई अड्डे की व्यवस्था हो जाय ताकि आम जन को सहूलियत हो सके।
#anugamini
No Comments: