आईडिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त स्वीडन की यात्रा पर

नई दिल्ली : स्टॉकहोम में चुनावी सत्यनिष्ठा पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान (आईडिया) सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 10 से 12 जून को स्वीडन की यात्रा पर हैं। इस अवसर पर स्वीडन में भारतीय प्रवासियों के साथ एक बातचीत में मुख्‍य निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन आयोग की समावेशी भागीदारी और नागरिक जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करने की बात दोहराई।

कुमार ने ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण प्रणाली और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र प्रेषण प्रणाली- ईटीपीबीएमएस जैसी पहल का उल्लेख किया जिसका उद्देश्य विदेश में रहने वाले मतदाताओं की अधिक चुनावी भागीदारी को सक्षम बनाना है। चुनाव प्रबंधन में भारत की अग्रणी भूमिका को रेखांकित करते हुए ज्ञानेश कुमार को मंगलवार से आरंभ हो रहे सम्मेलन में मुख्य उद्घाटन भाषण देने के लिए आमंत्रित किया गया है। भारतीय चुनाव का व्यापक स्तर और इस प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले विशाल संचालन तंत्र के प्रति दुनिया भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) की गहरी दिलचस्पी रहती है। सम्मेलन में लगभग 50 देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसका आयोजन आईडिया-स्वीडन के विदेश मंत्रालय, वहां के चुनाव प्राधिकरण और ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग के सहयोग से कर रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय आईडिया के महासचिव केविन कैसास-जमोरा सहित संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। इसके बाद उनकी ब्रिटेन, नीदरलैंड, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, मैक्सिको, मंगोलिया और स्विट्जरलैंड सहित लगभग 20 देशों के मुख्य चुनाव आयुक्तों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी, जो आगामी दिनों में वैश्विक लोकतांत्रिक सहयोग और सर्वोत्तम प्रचलन साझा करने की भारत की प्रतिबद्धता और सुदृढ़ करेगी। उनके अलावा, ज्ञानेश कुमार अन्य वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन आयुक्तों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिनमें अंतरराष्ट्रीय आईडिया- एशिया-प्रशांत की निदेशक लीना रिक्किला तमांग, नामीबिया के चुनाव आयोग की अध्यक्ष डॉ. एल्सी टी. न्घिकेम्बुआ और मॉरीशस के चुनाव आयुक्त अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान शामिल हैं।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत ने अपने संस्थागत नवाचारों और लोकतांत्रिक अनुभवों द्वारा वैश्विक विमर्श में सक्रिय योगदान करते हुए अंतरराष्ट्रीय आईडिया के साथ दीर्घकालिक साझेदारी बनाए रखी है। विभिन्न क्षमता वर्धन कार्यक्रमों और सम्मेलनों द्वारा देश में भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान, आईआईआईडीईएम भी चुनावी प्रबंधन उत्कृष्टता के प्रमुख संस्थान के रूप में उभर रहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में स्वीडन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में आईआईआईडीईएम के महानिदेशक राकेश वर्मा, उप महानिदेशक (विधि) विजय कुमार पांडे और प्रधान सचिव राहुल शर्मा सहित चुनाव आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics