हाजीपुर, 13 मई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाजीपुर की रैली में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलिवास पासवान को याद कर भावुक हो गए। पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला लोकसभा चुनाव है जब हम अपने मित्र स्व. रामविलास पासवान जी की अनुपस्थिति में लड़ रहे हैं। रामविलास जी ने हाजीपुर के लिए बड़ा सपना देखा था। उनके सपनों को पूरा करने के लिए हम सब प्रतिबद्ध है। चार जून बहुत दूर नहीं है। चुनाव परिणाम फिर एक बार मोदी सरकार कहेंगे। राजद, कांग्रेस और इंडी एलायंस पर अगर किसी ने गलती से वोट कर दिया तो उनका वोट बेकार जाना तय है। बिहार के लोग काफी समझदार हैं। इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें पता है कि हाजीपुर में चिराग पासवान की जीत तय है, लेकिन वो दिवंगत रामविलास के कर्ज को उतारने यहां आए हैं। उन्होंने लालू प्रसाद का नाम लिए बिना आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई। इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगल राज दिया। इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए। क्या ऐसे लोग बिहार का भला कर सकते हैं क्या? पीएम मोदी सोमवार को हाजीपुर में लोजपा-रामविलास पासवान के उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल में ईडी ने पूरे देश से सिर्फ 35 लाख रुपया जब्त किया था और चोरी करने वाले चोरी कर रहे थे। जबकि मोदी सरकार के 10 साल में 2,200 करोड़ रुपया जब्त किया है। चोरों की नींदें उड़ गई हैं, इसलिए ये लोग मोदी को गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाले जो व्यक्ति हैं, जिनको चारा घोटाले में कोर्ट ने गुनहगार माना है और सजा दी है, उन्होंने एक बयान दिया कि मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए। यानी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिलने वाला आरक्षण अब ये मुसलमानों को देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है तब तक यह लोग आपके अधिकारों पर डाका नहीं डाल सकते हैं। आपका आरक्षण छीन नहीं सकते हैं। वह वक्त चला गया जब महिला के आरक्षण वाला कागज इनलोगों ने फाड़ दिया था। आज इनलोगों ने ऐसा किया तो लेने के देने पड़ जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस में बिहार को आगे बढ़ाने की इच्छा शक्ति ही नहीं है। वह तो सोच रहे हैं कि अभी जितना समय बचा है, उसमें जितना लूट सके लूट लें। वह अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं। आपके बच्चे को वो भूल गए हैं। राजद और कांग्रेस के लोग विकास कार्यों से भागते हैं। क्योंकि उसमें मेहनत लगती है। खुद को खपाना होता है। इनलोगों ने नकारेपन ने बिहार के कई दशक बर्बाद किए। ऐसे लोगों से बिहार को बचाकर रखना है।
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया। पीएम ने पूछा कि साथियों मोदी का वारिस कौन है? आप बता सकते हैं। मोदी के वारिस आप हैं। आपका परिवार और आपके बच्चे हैं। इसलिए मुझे आपको सबकुछ देकर जाना है। मुझे आपको सुख चैन की जिंदगी देकर जाना है। मुझे आपको विकसित भारत आपके हाथ में सौंपकर जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ मुद्रा योजना के जरिए ढाई लाख करोड़ रुपये की मदद बिहार के युवाओं को दी गई। वह भी मोदी की गारंटी पर। मोदी को बिहार के युवाओं पर भरोसा है।
#anugamini
No Comments: