हैदराबाद । केसीआर ने कहा कि कई योजनाएं हमारे पिछले घोषणा पत्र में नहीं थी फिर भी उन्हें लागू किया गया जैसे तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना, कल्याण लक्ष्मी योजना और रायतु भीमा योजना। हमने राज्य की जनता से किए 99 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। इस घोषणा पत्र में आसरा योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद 2 हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दी गई है। अगले पांच सालों में इस योजना के तहत हर साल पांच सौ रुपये बढ़ाकर इसे पांच हजार किया जाएगा।
के चंद्रशेखर ने कहा कि ‘कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां हमने उम्मीदवार बदला है। वहीं अधिकतर सीटों पर सब कुछ आराम से बिना किसी लड़ाई के तय हुआ है। उम्मीदवारों को शांति बनाए रखनी चाहिए और किसी के बहकावे में आकर भड़कना नहीं चाहिए। उम्मीदवारों को लोगों के साथ बैठकर शांति से बात करने और उनकी समस्याओं को दूर करने की जरूरत है। बीते चुनाव में भी मैंने दो उम्मीदवारों को खुद में थोड़ा बदलाव लाने और लोगों से बात करने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी और दोनों चुनाव हार गए।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हम एक लोकतंत्र में रहते हैं और हमें सभी लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए। मैंने देखा है कि कई लोगों ने सस्ती राजनीति के चक्कर में बड़े मौके गंवा दिए। इसलिए हम सभी को सही ढंग से व्यवहार करना चाहिए और आराम से बोलना चाहिए और अच्छी तरह से काम करना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए और पार्टी उम्मीदवारों को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।’
विधानसभा चुनाव के दौरान केसीआर धुंआधार चुनाव प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम केसीआर कुल 41 चुनावी रैलियां करेंगे। सीएम चंद्रशेखर गजवेल और कामारेड्डी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों सीटों पर नौ नवंबर को नामांकन कर सकते हैं।
बीआरएस के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री राव ने रविवार को कहा कि तेलंगाना में विकास की गति जारी रखने के लिए उनकी पार्टी को सत्ता में वापसी करनी होगी। हैदराबाद से करीब 140 किलोमीटर दूर हुस्नाबाद में एक रैली में राव ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि बीआरएस शासन के पिछले साढ़े नौ साल के दौरान तेलंगाना प्रति व्यक्ति आय, बिजली खपत और पेयजल आपूर्ति के मामले में नंबर एक राज्य बन गया है।
केसीआर ने 2018 के विधानसभा चुनावों के लिए हुस्नाबाद में ही अपना चुनाव अभियान शुरू किया था और विजयी हुए थे। इसे याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्वाचन क्षेत्र आगामी चुनावों में 95 से 105 सीटों के साथ बीआरएस को जीत दिलाएगा। कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर हमला करते हुए केसीआर ने कहा कि विपक्षी पार्टी फिर से मौका मांग रही है जब उसने पहले दिए गए 10 मौकों के साथ विकास नहीं किया है।
उन्होंने कहा, ‘कुछ पार्टियां आपसे उन्हें एक मौका देने के लिए कह रही हैं। लेकिन उन्हें पहले 10 मौके दिए गए थे। आप लोगों (कांग्रेस) ने यहां से दिल्ली (राज्य से केंद्र) तक केवल 60 साल तक शासन किया। आजादी के 75 साल बाद भी इस देश में गरीबी है, जो शर्मनाक है। हमें इसके बारे में चिंतित होना चाहिए।’ (एजेन्सी)
No Comments: