sidebar advertisement

BJP की नीति देश पहले, डीएमके वंशवाद को दे रही बढ़ावा : Rajnath Singh

चेन्नई, 16 अप्रैल । रक्षा मंत्री Rajnath Singh और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तमिलनाडु के दौरे पर हैं। दोनों नेताओं ने अलग-अलग शहरों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में रैली की। इस दौरान सिंह ने सत्तारूढ़ दल पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि डीएमके ने राज्य में परिवारवाद को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार करने के अलावा और क्या किया है। वहीं, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि डीएमके का मतलब घोटाला और वंशवाद है।

कृष्णागिरि में एनडीए उम्मीदवार सी नरसिम्हन के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीएमके अपने शासन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में विफल रही। डीएमके और उसके सहयोगी कांग्रेस का सिर्फ एक उद्देश्य है- केंद्र में सत्ता हासिल करना। उन्होंने कहा कि मैं द्रमुक से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने राज्य को क्या दिया है। जहां, भाजपा की नीति है राष्ट्र पहले तो वहीं द्रमुक की नीति है परिवार पहले।

रैली में सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक कल्याण और राजनीति में ईमानदारी के मामले में सी राजगोपालाचारी, के कामराज और एमजी रामचंद्रन जैसे बड़े नेताओं से प्रेरित हैं। पूर्व मख्यमंत्री जयललिता ने गरीबों के लिए जिस तरह से काम किया और लोगों की सेवा की उस वजह से मेरे मन में उनके लिए हमेशा सम्मान है।

इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि यह गठबंधन टिकाऊ नहीं है। सीटों के बंटवारे पर सभी दल आपस में लड़ने लगे क्योंकि उनका एक ही उद्देश्य है और वह है सत्ता हासिल करना। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या डीएमके और कांग्रेस राज्य का विकास कर सकते हैं। क्या डीएमके अपने परिवार के अलावा कुछ और सोच सकती है। क्या गठबंधन राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत कर सकता है। क्या यह गठबंधन चुनाव के बाद भी रहेगा। इन सभी सवालों का एक ही जवाब है- नहीं।

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए उम्मीदवार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में रोड शो किया। डीएमके शासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डीएमके नेताओं पर रेत घोटाले में शामिल होने का कथित आरोप है। द्रमुक का मतलब सिर्फ वंशवाद और भ्रष्टाचार है। 4 जून को प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी कार्रवाई में तेजी लाएंगे और ये सभी लोग या तो जेल में होंगे या जमानत पर रहेंगे। पन्नीरसेल्वम की प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने कहा कि यह बहुत ही वरिष्ठ नेता हैं। यह अनुभवी और परिपक्व हैं। उन्होंने तमिलनाडु के हित के लिए लड़ाई लड़ी है। पीएम मोदी तमिल संस्कृति और भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लेकर गए हैं। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics