 
                    मुंबई, 14 मार्च । आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर देश में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है वे इस लिए ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वे संविधान को बदलना चाहते हैं। रत्नागिरि में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ‘एक देश-एक चुनाव’ प्रणाली का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह अवधारणा तानाशाही की ओर केंद्र का कदम है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। भाजपा चाहती है कि जब वे संविधान बदलने की अपनी योजना पर आगे बढ़ें तो एक भी विरोधी आवाज ना हो।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हालिया संसद सत्र के दौरान 100 से अधिक सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक बिना बहस के पारित किए गए। अपने संबोधन में ठाकरे ने दावा किया कि आज की भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के समय से बहुत अलग है।
इस दौरान उन्होंने 2022 में शिवसेना में फूट का जिक्र करते हुए कहा कि वह कभी भी मुख्यमंत्री बनने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन असाधारण परिस्थितियों में इस पद को स्वीकार किया था। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के कल्याण के लिए काम कर रहा था। मैंने आपको मंत्री पद दिया और आपको विधानमंडल का सदस्य बनाया और आपने मुझे इस तरह से धोखा दिया।
वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने खुशहाल समाज के लिए युवा, महिलाएं, श्रमिक और किसानों के उत्थान को जरूरी बताया है। वह महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सिंदरी ड्राई पोर्ट पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन करने और वहां रेल टर्मिनल सेवाओं की टेस्टिंग को हरी झंडी दिखाने के बाद बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारों ट्रक सिंदरी ड्राई पोर्ट पर पहुंचेंगे और माल पश्चिम बंगाल के हल्दिया के रास्ते बांग्लादेश को रेक पर भेजा जाएगा। ये ट्रक जेएनपीटी (जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट) नहीं जाएंगे। गडकरी ने कहा कि यह ड्राई पोर्ट लगभग 1 लाख नौकरियां और कई रोजगार और व्यापार के अवसर पैदा करेगा। (एजेन्सी)
#anugamini
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: