नई दिल्ली, 24 सितम्बर (एजेन्सी)। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने रविवार को कहा कि स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर एक अक्तूबर को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गांधी जयंती से पहले प्रधानमंत्री ने देशवासियों से एक अनूठा आह्वान किया है। इसमें कहा गया है कि ‘मन की बात’ की 105वीं कड़ी में प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की और कहा कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर उन्हें ‘स्वच्छांजलि’ दी जाएगी।
बयान में कहा गया है, ‘यह विशाल स्वच्छता अभियान जीवन के सभी क्षेत्रों के नागरिकों से सार्वजनिक स्थानों जैसे बाजार स्थानों, रेलवे पटरियों, जल निकायों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों आदि की वास्तविक सफाई गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान करता है।’ इसमें कहा गया है, ‘प्रत्येक शहर, ग्राम पंचायत, नागरिक उड्डयन, रेलवे, सूचना एवं प्रौद्योगिकी आदि जैसे सरकार के सभी क्षेत्रों, सार्वजनिक संस्थानों में नागरिकों के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रमों की सुविधा होगी।’
इसमें यह भी कहा गया है कि स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने में रुचि रखने वाले गैर सरकारी संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और निजी संगठन भी शहरी स्थानीय निकायों या जिला प्रशासन के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह मेगा स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा-2023’ का हिस्सा है, जो 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है।
No Comments: