sidebar advertisement

BJP सरकार ने जल जीवन मिशन में सिर्फ घोटाला : मितेंद्र सिंह

भोपाल, 31 मई । मध्य प्रदेश में पढ़ रही भीषण गर्मी के चलते कई क्षेत्रों में पानी की काफी कमी देखने को मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत देख कांग्रेस के युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव बड़वानी पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से पानी की समस्या के बारे में चर्चा की। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं के साथ कुंए में उतरकर खुद पानी भी भरा। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा सरकार की जल जीवन मिशन योजना केवल कागजों पर चल रही है।

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने गांव कोलकी के लोगों को इस पानी की गंभीर समस्या से निज़ात दिलाने के लिए वादा किया। नितिन सिंह ग्रामीणों की परेशानी को सरकार तक पहुंचा कर उसे पूरा कराने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही जिला प्रशासन और राज्य सरकार गांव के इस पानी के संकट का समाधान नहीं करती तो मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस राजधानी भोपाल में आंदोलन करने पर उतारू होगी।

बड़वानी सेंधवा विधानसभा के अंतर्गत कोलकी गांव में शुक्रवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से गांव में हो रही पेयजल की समस्या के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद वो गांव के खरते फलिया स्थित निजी कुंए पर पहुंचे, जहां गांव की महिलाएं बिना मुंडेर के कुंए में रस्सी के सहारे नीचे उतरकर पानी भर रही थी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष खुद कुंए में रस्सी के सहारे उतरे और उन्होंने घड़े में पानी भरकर महिलाओं को दिया। खुद घड़ा उठाकर आधा किमी पैदल चलकर ग्रामीण के घर पहुंचे।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष में कहा की हम साल 2024 में जी रहे हैं और आज भी ग्रामीण पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने जल जीवन मिशन में सिर्फ घोटाला किया है। नल तो लगाए पर इसमें टोटियां नहीं लगाई। उन्होंने कहा युवा कांग्रेस जहां-जहां समस्या है वहां लोगों के साथ खड़ी है। हम लोगों को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे। अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में पिछले 20 वर्षों से भी अधिक और देश में पिछले 10 वर्षों से भाजपा की सरकारें है। राज्य में हर वर्ग चाहे वह आदिवासी, अनुसूचति जाति वर्ग के लोग ही क्यों न हों, उनके चहरों पर परेशानी के भाव साफ नजर आते हैं। देश अब 2024 की तरफ आगे बढ़ रहा है, हमें विकास के नाम पर ढ़ाक के दो पात ही नजर आते है। बता दें कि बड़वानी का यह कोलकी गांव पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics