मुंगेर, 11 मई । मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से इंडी गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी कुमारी अनिता के पक्ष में बरियारपुर के महादेवा मैदान में नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav और Mukesh Sahani ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जहां सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि हमलोग एक साथ हैं और आप लोगों से ये अपील करने आए हैं कि कुमारी अनिता के पक्ष में आपलोग मतदान कर लालू जी के हाथों को मजबूत करें।
वहीं तेजस्वी यादव ने संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग सभी को लेकर चलने वाले हैं और कुमारी अनिता धानुक समाज से आती हैं और इनके हाथों को आप लोग मजबूत करें। उन्होंने कहा कि हम 17 महीने में बिहार के लाखों लोगों को रोजगार दिए, लेकिन बीजेपी इन सब पर बात नहीं करती है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद पर नफरत फैलाने को लेकर राजनीति कर वोट हासिल करती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप हमारी प्रत्याशी को जीता कर भेजिए और अगर मेरी सरकार बनी तो दो करोड़ युवाओं को हम रोजगार देंगे। वहीं 500 रूपए में सिलेंडर देंगे एवं 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। अग्निवीर योजना को समाप्त कर स्थायी नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमने जाति आधारित गणना कराया। जब हमारी सरकार थी तो पिछड़ा अति पिछड़ा और अन्य को 5 लाख नौकरी दी और 3 लाख नौकरी के अनुशंसा की गई। स्वास्थ्य विभाग में लगातार छापेमारी कर सुधारने का काम किया। 10 साल की एनडीए सरकार में बरियारपुर के लिए क्या किया गया। मुझे डॉक्टर ने बेड रेस्ट करने को कहा है। वेल्ट लगाकर मैं पूरे बिहार घूम रहे हैं। सुई ले रहे हैं। इसलिए आप सभी अपार मत से एक-एक वोट देकर कुमारी अनिता को जिताइए। अंत में उन्होंने नारा दिया चुपचाप लालटेन छाप।
तेजस्वी यादव के साथ आज मुकेश सहनी ने भी जनसभा की। मुंगेर में कहा कि यह चुनाव सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह सरकार कभी नहीं चाहती कि गरीब , पिछड़े आगे बढ़ सके। आज सम्मान की लड़ाई के लिए एकजुट होकर ऐसी सरकार को बदलना होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है जिसने हमें अधिकार दिया है।
इस क्रम में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता, अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव, बीमा भारती, बिट्टू सिंह आदि ने भी जनसभा को संबोधित किया। अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा के द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
#anugamini
No Comments: