sidebar advertisement

अमित ठाकरे का समर्थन करेगी भाजपा और शिवसेना : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भाजपा माहिम सीट पर अमित ठाकरे के पीछे अपना जोर लगाना चाहती है। इस सीट पर सत्तारूढ़ शिवसेना भी चुनाव लड़ रही है। अमित महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बेटे हैं। फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस स्थिति का समाधान ढूंढने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि भाजपा अपने विद्रोही नेताओं को नाम वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश करेगी। लेकिन कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने माहिम से मौजूदा विधायक सदा सर्वांकर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने महेश सावंत को इसी सीट पर उम्मीदवार बनाया है।

राज ठाकरे की मनसे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा नहीं है। महायुति में भाजपा, शिवेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं। हालांकि, मनसे ने इस साल लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन किया था।

फडणवीस ने बताया कि भाजपा और मुख्यमंत्री शिंदे के बीच अमित ठाकरे का समर्थन करने पर सहमति बनी है। लेकिन शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेताओं का कहना है कि अगर पार्टी चुनाव में नहीं उतरेगी, तो उनके मतदाता उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) में चले जाएंगे। भाजपा अमित ठाकरे का समर्थन करने के लिए तैयार है और अभी भी अपने रुख पर कायम है।

जब उनसे इस स्थिति के समाधान के बारे में सवाल किया गया तो फडणवीस ने कहा, जब हम (महायुति के नेता) मिलेंगे, तो इस पर चर्चा करेंगे और समाधान ढूंढने की कोशिश करेंगे। राज्य में अगले महीने 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। इसके तीन दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना होगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics