बिहारी गौरवशाली परंपरा का वारिस : सीएम योगी

सासाराम । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।सभा की शुरुआत में उन्होंने बिहार की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह राज्य गौरवशाली इतिहास का धनी है। उन्होंने कहा कि यहीं जनकनंदिनी मां जानकी ने जन्म लिया, इसी धरती ने भगवान बुद्ध को ज्ञान दिया, जैन तीर्थंकर भगवान महावीर का अवतरण हुआ और साहित्यकार विद्यापति, देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर और भोजपुरी की शान शारदा सिन्हा जैसी विभूतियों ने बिहार को गौरवान्वित किया। आप सब एक गौरवशाली परंपरा के वारिस हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासनकाल में बिहार के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। अन्नदाता किसान आत्महत्या को मजबूर थे, व्यवसायी और महिलाएं असुरक्षित थीं। उन्होंने कहा कि आज वही लोग फिर बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि जनता उनके दौर की हकीकत जानती है। योगी ने कहा कि बीते 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने प्रगति की है। विकास के लिए इच्छा शक्ति चाहिए, जो एनडीए के पास है।

योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को नकारा, राजद ने राम रथ यात्रा को रोका और सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं। लेकिन हमने कहा था कि रामलला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। आज डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना दिया और कोई उसे रोक नहीं सका। उन्होंने आगे कहा कि अब सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर निर्माण भी जारी है और इसे अयोध्या से जोड़ने के लिए 6155 करोड़ रुपये की लागत से एक कॉरिडोर बनाया जा रहा है।

योगी ने कहा कि देव दीपावली का पर्व भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जो समाज के हर तबके को जोड़ता है। उन्होंने कहा कि मिट्टी के दीए बनाने वाले हमारे प्रजापति समाज के लोग, दीयों में तेल देने वाले किसान, और पूजा करने वाले पुजारी सभी इस पर्व से जुड़े हैं। हमारे त्योहार न केवल आस्था के प्रतीक हैं बल्कि रोजगार का भी माध्यम हैं।

अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सासाराम की बेटी स्नेहा हत्याकांड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की जाएगी। योगी ने कहा कि एक साल पहले सासाराम की बेटी स्नेहा वाराणसी में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी, तभी उसके साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त सजा मिलेगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics