गया । गया में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का कहना है कि बिहार केवल एक मार्केट न रहे बल्कि इंडस्ट्रीयल हब भी हो। इस ख्याल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और गया को बजट में कई प्रकार के पैकेज से नवाजा है, जो बिहार और गया को विकास के क्षेत्र में एक नया आयाम देगा।
उन्होंने कहा कि गया को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, बोधगया – विष्णुपद राजगीर कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे ये ऐसी चीजें हैं जो उद्योग के साथ साथ रोजगार भी बड़े स्तर पर खड़ा करेगा। इससे युवाओं को रोजगार का खासा लाभ होगा। यही नहीं युवा रोजगार देने वाले भी बनेंगे। यह बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने गया एक होटल में कहीं। आरसीपी सिंह का गया में उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।
आरसीपी सिंह ने कहा कि आज यहां हम अपने साथियों के साथ बजट पर चर्चा करने आए हैं। सब मिलजुल कर प्रधानमंत्री के 2047 वाले सपने को साकार करने के विषय पर भी चर्चा करेंगे। इंडस्ट्रियल हब से जुड़े मसले पर जब उनसे पूछा गया कि क्या गया में पर्याप्त लैंड बैंक है जिस पर इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन कोई कमी नहीं है। अब तक यही दुष्प्रचार किया गया कि बिहार के पास जमीन नहीं है। लेकिन सच यह है कि जमीन बहुत है। गया में भी बहुत जमीन है। उस पर बेहतर औद्योगिक विकास सम्भव है। यही वजह है कि गया को इंस्टर्न इंडस्ट्री कॉरिडोर से जोड़ा गया है। यह बहुत बड़ी बात है। यह चीजें जब धरातल पर उतरेंगी तो गया आने वाले दिनों में रोजगार का हब बन जायेगा। इस मौके पर रोशन पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से उनके समर्थकों का परिचय कराया।
#anugamini
No Comments: