sidebar advertisement

गरीब के लिए संजीवनी है ‘आयुष्मान कार्ड’ : ब्रजेश पाठक

लखनऊ, 04 सितम्बर (एजेन्सी)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान योजना गरीब के लिए संजीवनी है। जब घर का कोई सदस्य बीमार पड़ता है अथवा गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है, ऐसे में यह कार्ड उस परिवार के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है।

उत्तर प्रदेश में अब तक तीन करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। केंद्र सरकार की ओर से सात करोड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को लखनऊ स्थित एक होटल में आयोजित आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना में देश के करोड़ों परिवार लाभांवित हो चुके हैं। जब किसी गरीब के घर में बीमारी आती है, तो सब कुछ छीन कर ले जाती है। ऐसे में यह कार्ड ही उनके लिए उपयोगी साबित होता है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक 3 करोड़ से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। 7 करोड़ का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष 49 लाख और परिवारों का कार्ड बनाने के लिए चयन किया गया है। लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics