अयोध्या (ईएमएस) । रामनगरी अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया का शनिवार को आगमन हुआ। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. अनुज कुमार पटेल ने उनका स्वागत किया। एनएसएस के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने केंद्रीय मंत्री को तिलक लगाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडवीया ने स्वयंसेवकों के उत्साह को देखते हुए मोदी सरकार के युवा कार्यक्रम से परिचित कराया एवं आशीर्वाद प्रदान किया। मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अयोध्या भारतवर्ष की आस्था और श्रद्धा का केंद्र है परिवार के साथ सरयू की पूजा की, हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। रामलला के दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि जब भी कोई अयोध्या आता है तो रामलला के दर्शन कर पावन होने की भावना होती है। उनके दर्शन से अलौकिक अनुभूति होना स्वाभाविक है। इस अवसर पर राजा मोहन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्या प्रो. मंजूषा मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम शुक्ला, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. सुजीत सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।
#anugamini
No Comments: