sidebar advertisement

कांग्रेस के गलत निर्णय से लगा था धारा-370 का कलंक : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जम्मू (एजेन्सी) । मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले के सांबा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में मॉडर्न एजुकेशन इंस्टीट्यूट, घगवाल और गुर्हा सलाठिया रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी के गलत निर्णय के कारण वर्षों तक जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का कलंक लगा रहा। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस शिशुपाल की तरह, इस विधानसभा चुनाव में इन दोनों दलों को माफ न करें। इन्हें सबक सिखाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के दस वर्ष के शासनकाल में देश में एक भी दंगा नहीं हुआ। धारा-370 हटाने के समय कई राजनीतिक दल के नेता और देश विरोधी ताकतें कहती थीं कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद देश में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के राज में एक भी पत्थर किसी ने नहीं फेंका। जनसभा को भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव इस बार कई कारणों से बहुत हटकर भी है। यह वह जम्मू-कश्मीर है, जिसको लेकर भाजपा वर्षों से नारा लगाती आई है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। मैं उस कश्मीर की जनता को स्वच्छ और स्थायी शासन देने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील करने आया हूं। आजादी के समय कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की थी कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के टुकड़े करके। जम्मू-कश्मीर हमारे देश का मुकुटमणि है। कांग्रेस के गलत निर्णय के कारण जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35ए का कलंक लगा था। यहां के राजपूत रणबाकुरों ने तो इस रियासत के आनंद का 300 साल से झंडा गाड़ रखा था। यह विधानसभा का चुनाव देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का चुनाव है। मतदान के दिन आप सभी भाजपा के कमल के फूल के सामने का बटन दबाइए और भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाइए। भाजपा को विजयी बनाकर आप सब देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का कार्य करें। यह श्राद्ध का पर्व चल रहा है। अबकी बार किसका श्राद्ध करना है यह हम सब याद रख लें। आप जैसे ही कमल के फूल के सामने का बटन दबाएंगे, उधर देश विरोधी ताकतों का काम तमाम हो जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर समाज वर्ग के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी और उसके कार्यकर्ता मुस्लिम समाज के बंधुओं को दिल से गले लगाते हैं। भाजपा ने ही अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बनाया। यह हमारी विरासत है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की वीरता के झंडे गाडऩे वाले अब्दुल हमीद को सर आंखों पर बैठाते हैं। यह हमारी परंपरा है और हम इस परंपरा को मानने वाले लोग हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी जैसे तीन खानदानी पार्टियों ने इस राज्य के लोगों का कभी भला नहीं किया। यहां से धारा-370 हटने के बाद पहली बार यह सूरज उगा है और विकास का सारा पैमाना दिख रहा है। भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के आधार पर हर समाज वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जम्मू-कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, वहां विकास के चार चांद लगाने और आतंकवाद के सफाये तथा अमन व शांति के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें। मैं महाकाल की नगरी से आता हूं। सम्राट विक्रमादित्य ने देश के दुश्मनों से 2 हजार साल पहले भी मुकाबला करके, पूरे देश को देश के दुश्मनों से मुक्त कराया था। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन याद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस भी मैदान में है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता वही भाषा बोल रहे हैं, जो भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि नेशनल कांफ्रेंस भारत विरोधी ताकतों की भाषा क्यों बोलती है। नेशनल कांफ्रेंस किसके एजेंडे को चला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने के बाद यहां की आबोहवा बदली है। प्रधानमंत्री जी ने 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद देश की आबोहवा बदलने का कार्य किया है। आप लोग इस चुनाव में देश के करीबों की कल्याण करने वाली, सुशासन देने और 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य करने वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट दें।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत हर दुश्मन को उसके घर में घुसकर सबक सिखाने का कार्य कर रहा है। भारत ने एक नहीं दो बार दुश्मन देश में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में रहने वाले बकरवाल समाज के अनुसूचित वर्ग के भाई-बहनों को इस विधानसभा चुनाव में आरक्षण देने का कार्य भाजपा ने किया है। आजादी के बाद से यहां के अनुसूचित जाति के बकरवाल समाज के लागों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा था।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की वीर प्रसूता धरती पर आकर मैं धन्य हो गया हूं। इस धरती के वीरों ने देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर किए हैं। यहां उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह बता रहा है कि भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजयी होने वाली है। यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है। आजादी के समय कांग्रेस के एक बड़े नेता जो खुद को कश्मीर से जोड़ते थे, उनकी गलती की वजह से यहां वर्षों तक धारा 370 और 35ए लगी रही। हमने लंबी लड़ाई के बाद आजादी पाई, लेकिन जम्मू कश्मीर के साथ 75 साल तक अन्याय हुआ। यह चुनाव अतीत में जम्मू-कश्मीर के साथ हुए अन्याय का बदला लेना है। विकास के मामले में जम्मू-कश्मीर को देश का सिरमौर बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा कार्य कर रही है। आप जम्मू-कश्मीर को देश का सिरमौर बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। 370 लगाकर जम्मू-कश्मीर को तीन खानदान वालों का गुलाम बना दिया गया था। उन तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर में अपने हिसाब से लोकसभा और विधानसभा का क्षेत्र बना लिया था। वो घाटी से अपने ढंग से जम्मू-कश्मीर को नियंत्रित कर रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद विपक्षी दलों के सारे षडयंत्र फेल हो गए हैं। एक-एक वोट जब डलेगा तो किसान के लिए 10 हजार, ईद और मोहर्रम पर भी दो-दो गैस सिलेंडर नि:शुल्क देने की हमारी सरकार ने घोषणा की है। पीएम किसान सम्मान निधि में अभी तक 12 लाख 68 हजार किसानों को 3000 करोड़ से अधिक की सम्मान निधि दी है। आपके बच्चों के भविष्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics