कुशीनगर, 24 मई । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि घमंडिया गठबंधन को बाबा साहब के बनाए कानून पर विश्वास नहीं है। इसलिए वह नया कानून बनाकर देश में मुस्लिम तुष्टिकरण को बढ़ावा देना चाहता है। तीन तलाक की कुप्रथा को पुन: जीवित करना उनका प्रयास है।
सपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लालू चारा खा गया और कांग्रेस आसमान से लेकर पाताल तक घोटाला किया। घोटालेबाजों के गठबंधन से सावधान रहने की जरूरत है। प्रकाश में जाने से पहले अंधकार को याद करने जरूरत है। उत्तर प्रदेश की पहचान असुरक्षा, आरजकत्ता और माफियाराज से होती थी। मोदी का आशीर्वाद और योगी के परिश्रम से गुंडे माफियाओं का राज खत्म हो गया। ये बाते शुक्रवार को कुशीनगर के साखोपार के किसान इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कही।
उन्होने कहा कि यह चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर विकसित भारत बनाना और दुनियां के तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनाने के लिए हो रहा है। राष्ट्र की चिंता करने वाले भाजपा को अपना वोट देकर परिवारवदियों और भ्रष्टाचारियों को नकार दें। देश का चाहे कोई भी जाति-धर्म का 70 साल से अधिक बुजुर्ग हो। उसे सरकार बनने पर आयुष्मान भारत से पांच लाख रुपये इलाज के लिए मिलेगा।
घमंडिया गठबंधन दलित, आदिवासी और पिछड़ा, अति पिछड़ा विरोधी है। ऑटो मोबाइल उत्पादन में तीसरे स्थान, स्पात और स्टील में दूसरे स्थान पर, आज भारत में 97 प्रतिशत मोबाइल फोन आज भारत बना रहा है। पहले लोगों के हाथों में चाइना, जापान, कोरिया का मोबाइल होता था। लेकिन आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में अब मोबाइल उत्पादन करते हुए लोगों के हाथों में मेड इन इंडिया का मोबाइल फोन है।
सरकार की ओर से चल रही योजनओं पर चर्चा करते हुए कहा कि दस साल में 55 हजार किलो मीटर हाईवे बना है। इसके पहले लखनऊ से गोरखपुर आने में हिचकोले खाने पड़ते थे। पता ही नहीं चलता था कि सड़क गड्ढे में था या फिर गड्ढे में सड़क, लेकिन आज सड़कों की स्थिति पूरे देशभर में बदली है। गांवों से बेहतर इंटरनेट की कनेक्टिविटी मिलती है। एक सब्जी वाला भी आज डिजिटल लेन-देन करता है। यहीं बदला हुआ भारत है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी कुशीनगर में मुसहरी परिवार को आनाज दिलाने के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ता था। आज भाजपा सरकार मुसहर परिवार को आनाज के साथ मकान और जमीन का पट्टा कर दी है। कोरोना काल में दोनों लड़के गायब थे एक इंगलैंड और दूसरा इटली पिकनिक मनाने चले गए थे। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: