राजकोट , 13 जून । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के अधिकारियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों से लोगों की शिकायतों पर ध्यान देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में कहीं भी हो रहे अवैध निर्माणों पर तुरंत रोक लगाई जाए। भूपेंद्र पटेल ने इस दौरान राजकोट के गेम जोन में लगी आग का भी जिक्र किया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी।
एक कार्यक्रम के दौरान सीएम पटेल ने कहा कि एक छोटी सी भूल सरकार द्वार किए गए अच्छे कामों पर पर्दा डाल सकती है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा ‘राजकोट अग्निकांड के बाद मैं सोच रहा था कि भले ही हम कितनी भी मेहनत करते हैं, लेकिन, फिर भी हम गलती कर बैठते हैं। मानव जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए और इस पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचने का यही एकमात्र तरीका है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी अवैध निर्माण पर इसकी शुरुआत में ही रोक लगा दी जानी चाहिए। इससे सरकार और संपत्ति के मालिक, दोनों के लिए चीजें आसान हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर अवैध निर्माण जारी रहता है, तो सरकार के लिए इससे निपटना मुश्किल हो जाता है।
बता दें कि 25 मई की शाम राजकोट के टीआरपी ‘गेम जोन’ में भीषण आग लगने से 12 वर्ष की कम आयु के 12 बच्चों समेत कुल 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। शव पूरी तरह से जल चुके थे। पुलिस ने बताया था कि मृतकों में 12 साल से कम उम्र के कम से कम 12 बच्चे शामिल थे। पुलिस के मुताबिक स्कूलों में छुट्टी होने के कारण टीआरपी गेम जोन में बड़ी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ पहुंचे थे। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: