श्रावस्ती । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को श्रावस्ती पहुंचे। यहां वीर बाल दिवस समेत कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इसके बाद कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने बाबर के नाम पर बनने वाली मस्जिद पर एतराज जताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें मस्जिद से नहीं, बल्कि विदेशी आक्रमणकारी बाबर से नफरत है। बाबर के नाम पर किसी भी इमारत का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले के विकास को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रत्येक माह अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। इससे लोगों की समस्याओं के निस्तारण में आसानी होगी।
उन्होंने रोडवेज बस के संचालन में आ रही समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि अधिकारी कार्यकर्ताओं की ओर से बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें। प्रत्येक कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री है। अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म के साहबजादों ने धर्म के नाम पर कुर्बानी दे दी। लेकिन, यदि उस समय सपा व कांग्रेस होती तो कहती कि यह सब भाजपा व संघ का ही किया धरा है। इस मौके पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पांडेय व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
#anugamini
No Comments: