पीलीभीत (ईएमएस)। पीलीभीत की मंडी समिति परिसर में मंगलवार को भाकियू की महापंचायत में पहुंचे राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार गलत तरीके से बिल पास कर किसानों को बर्बाद कर रही है। पूरे देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है। किसान इससे डरने वाला नहीं है। किसान अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मोर्चा खोलेगा।
राकेश टिकैत दोपहर करीब एक बजे मंडी समिति पहुंचे। भाकियू पदाधिकारियों और किसानों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पदाधिकारियों ने संबोधन कर अपने विचार रखे। अंत में राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित किया।
टिकैत ने एमएसपी गारंटी से लेकर गन्ना एक्ट तक पर चर्चा कर सरकार को घेरा। कहा कि सरकार गलत तरीके से बिल पास कर किसानों को बर्बाद कर रही है। इसके अलावा स्थानीय मुद्दों पर भी उन्होंने विचार रखते हुए कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य को लेकर परेशान किया जा रहा है। छुट्टा पशु किसानों को परेशान कर रहे हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि तराई में सिखों को टारगेट किया जा रहा है। पूर्व में हुए खालिस्तानी आतंकियों की मुठभेड़ की घटना पर बोलते हुए कहा कि उन्हें पंजाब से लाकर यहां मार दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए, लेकिन जांच करेगा कौन?
#anugamini
No Comments: