बंगलूरू । कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को राज्य संचालित निगम में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी भाजपा और जेडी(एस) ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उनपर लूट का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की। वहीं सदन में विपक्ष के लगातार नारेबाजी के बावजूद सिद्धारमैया ने अपनी और सरकार का बचाव करने की कोशिश जारी रखी। हालांकि उन्होंने घोटाले की बात को स्वीकार किया उन्होंने आश्वासन दिया कि इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को कुछ अनियमितताओं को लेकर विपक्षी BJP और JDS ने जमकर विरोध किया। उन्होंने इस विरोध में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की। इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने भाजपा के कार्यकाल के दौरान हुए कथित घोटालों को गिनाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उन सभी घोटालों की जांच कराएगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गलत काम करने वालों को जेल भेजा जाए। सिद्धारमैया ने कहा, “मुख्यमंत्री और सरकार को बदनाम करने के लिए आरोप लगाए जा रहे हैं। वे ऐसे भी आरोप लगा रहे हैं जो कि संभव नहीं है। विपक्ष आरोप लगा रहा हैं कि एसटी समुदाय के फंड की लूट हुई है – यह 187.33 करोड़ रुपये (घोटाला) नहीं है, इतनी रकम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आई है, जिसमें से 89.63 करोड़ रुपये आंध्र (प्रदेश) और तेलंगाना गए हैं, उन्हें वापस पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि हर अपराधी, चोर, लुटेरे को हम सजा दिलवाना सुनिश्चित करेंगे। किसी को बचाने का सवाल ही नहीं उठता। भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं है। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपनी गलतियों, अपने कार्यकाल के दौरान हुई चोरी, लूट और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विपक्ष उनकी सरकार पर आरोप लगा रहा है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के आचरण से विधानसभा का अनादर हुआ है। विपक्ष का व्यवहार लोकतंत्र और संविधान के लिए हानिकारक है। बता दें कि विपक्षी भाजपा और जद (एस) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर चोरी, लूट, एससी/एसटी के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए नारे लगाए और सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि हम आपको आपके कुकर्मों की कीमत चुकाने के लिए मजबूर करेंगे, हर चीज की जांच करवाएंगे और जिन्होंने गलत किया है उन्हें जेल भेजेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सदन के वेल में आकर शोर मचा रहे हैं। लोगों ने तय कर लिया है कि आप चोर हैं और आपको वहां (विपक्ष में) बैठा दिया है। वे चोर हैं, लुटेरे हैं, 125 (विधानसभा में सदस्यों) से वे 65 (भाजपा की ताकत) पर आ गए हैं, आपकी ताकत का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस 136 विधायकों के साथ सत्ता में है और विपक्ष के झूठे आरोपों से न तो झुकेगी और न ही डरेगी। एजेन्सी
#anugamini
No Comments: