sidebar advertisement

आगामी बजट में दिखेगी आत्मनिर्भर और समृद्ध हिमाचल की झलक : CM Sukhu

शिमला, 5 फरवरी । मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu ने कहा है कि राज्य सरकार का प्रदेश की आर्थिक स्थिति में सुधार और तीव्र विकास पर विशेष ध्यान है। सरकार का आगामी बजट भी इन्हीं बिंदुओं पर केंद्रित होगा। इसमें सरकार की ओर से प्रदेश को आत्मनिर्भर व देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों की भी झलक देखने को मिलेगी। सोमवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़संकल्प है। सुक्खू ने कहा कि अपनी चुनावी गारंटी को पूरा करते हुए ओपीएस की बहाली की गई है। इससे लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति के बाद सम्मानजनक जीवनयापन सुनिश्चित हुआ है।

वर्तमान सरकार सभी मौसमों के अनुकूल पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। प्रदेश में बर्फीली पहाड़ियां, हरे-भरे मैदान, यहां के जलाशय और सघन वन क्षेत्र पर्यटन क्षेत्र को विविधता प्रदान करते हैं। यह हर आयु वर्ग के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में ढांचागत विकास को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार करने के साथ ही हर जिला मुख्यालय को हेलीपोर्ट से जोड़कर हवाई सेवाओं को और मजबूत किया जा रहा है। इससे पर्यटकों को आवागमन की तीव्र एवं सुगम सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान और मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल केएस बांश्टू भी उपस्थित रहे। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics