sidebar advertisement

मणिपुर में 3 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या

इंफाल, 12 सितम्बर (एजेन्सी)। मणिपुर के कांगपोपकी जिले में मंगलवार को अज्ञात उग्रवादियों ने कम से कम तीन आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राज्य की राजधानी में अधिकारियों ने कहा कि अज्ञात सशस्त्र चरमपंथियों के एक समूह ने इंफाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में इरेंग और करम क्षेत्रों के बीच गांवों पर हमला किया और तीन ग्रामीणों की मौके पर ही गोली मारकर हत्या कर दी।

विद्रोही सुबह-सुबह एक वाहन में आदिवासी बहुल गांवों में आए और सुरक्षा बलों के पहुंचने से पहले चले गए। 8 और 9 सितंबर को तेंग्नौपाल जिले के पल्लेल में सुरक्षा बलों के साथ झड़प और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में तीन लोग मारे गए थे।

इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) और कांगपोकपी स्थित नागरिक समाज संगठन कमेटी ऑन ट्राइबल यूनिटी (सीओटीयू) सहित विभिन्न आदिवासी संगठनों ने हत्याओं की कड़ी निंदा की।
आईटीएलएफ के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता गिन्ज़ा वुअलज़ोंग ने कहा कि अच्छी तरह से प्रशिक्षित और सशस्त्र आतंकवादी समूहों की भागीदारी ने जातीय संघर्ष को एक नया आयाम दिया है और यह राज्य में शांति की राह में एक बड़ी बाधा होगी।

मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से राज्य में यूएनएलएफ, पीएलए, केवाईकेएल और पीआरईपीएके जैसे प्रतिबंधित घाटी-आधारित समूहों के पुनरुत्थान के बारे में चेतावनी दे रहे हैं।
वुएलज़ोंग ने मीडिया को बताया, “मई में हिंसा की शुरुआती लड़ाई के बाद कुकी-ज़ो आदिवासियों ने लगातार शांति बनाए रखने की कोशिश की है, लेकिन लगातार हो रहे हमले और आगजनी हमारी परीक्षा ले रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि आईटीएलएफ ने केंद्र सरकार से घाटी के विद्रोही समूहों पर नकेल कसने और घाटी के इलाकों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम को तुरंत लागू करने का आग्रह किया है, क्योंकि राज्य सरकार और पुलिस बल के कुछ वर्ग खुले तौर पर बहुसंख्यक समुदाय का पक्ष ले रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics