मुंगेर , 10 मई । मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के समर्थन में जनसंपर्क करने पहुंचे राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन सहनी ने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है। इसके लिए जनता बढ़कर एनडीए का समर्थन कर रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार ने मिलकर बिहार के विकास के लिए हर क्षेत्र में काम किया है।
विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार में 118 नरसंहार हुआ। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्ष के कार्यकाल में एक भी नरसंहार नहीं हुआ। केंद्र की सरकार कोरोना काल के बाद से लगातार देश के 80 करोड़ गरीब परिवारों के बीच पांच किलोग्राम मुफ्त अनाज का वितरण कर रही है।
इसके अलावा गरीब परिवारों के लोगों के इलाज के लिए पांच लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था आयुष्मान भारत योजना के तहत किया है। गांव की गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ देकर उन्हें धुएं से बचाया गया। इसके अलावा देश के हर कोने में हर बसावट तक बिजली एवं सड़क पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के माध्यम से पिछड़े एवं अति पिछड़े जाति के युवाओं को रोजगार का अवसर दिया गया।
उन्होंने कहा कि 8 लाख लोगों को नीतीश कुमार के शासनकाल में सरकारी नौकरी दी गई। चतुर्थ कृषि रोड मैप के माध्यम से कृषि को बढ़ावा दिया गया है। हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए कृषि फीडर की व्यवस्था की गई। लालू परिवार पर हमला करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आरक्षण का दायरा बढ़ा रहे, विपक्ष लोगों को आरक्षण खत्म करने की बात कह भ्रमित कर रहा है।
अपने 15 साल के शासनकाल में लालू राबड़ी सरकार ने पंचायत में भी पिछड़ों व महिलाओं को कोई आरक्षण नहीं दिया। विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश साहनी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी ने किसी निषाद को टिकट नहीं दिया।
गठबंधन के तहत मुकेश साहनी को तीन लोकसभा क्षेत्र और 11 विधानसभा क्षेत्र दिया गया। इसमें एक भी निषाद को उन्होंने टिकट नहीं दिया। मुकेश सहनी ने सहनी समाज को आरक्षण देने वालों का साथ देने की बात कही थी। अभी राजद के साथ। उन्होंने कहा कि राजद कभी गरीबों का हितैषी नहीं हो सकता।
#anugamini
No Comments: