sidebar advertisement

फर्स्ट टाइम वोटरों से पीएम मोदी की अपील, कहा- आपका वोट देश की दिशा तय करेगा

नई दिल्ली, 25 फरवरी । रविवार को ‘मन की बात’ के दौरान कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वह तीन महीने तक मन की बात कार्यक्रम नहीं कर सकेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को जोश और ऊर्जा से भरी अपनी युवा शक्ति पर गर्व है।

प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा साथी चुनावी प्रक्रिया में जितनी अधिक भागीदारी करेंगे, इसके नतीजे देश के लिए उतने ही लाभकारी होंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं फर्स्ट टाइम वोटर से आग्रह करूंगा कि वे रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18वीं लोकसभा युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आम चुनाव की हलचल के बीच आप युवा न केवल राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनिए बल्कि इस दौरान चर्चा और बहस को लेकर भी जागरूक बने रहिए और याद रखिएगा मेरा पहला वोट देश के लिए है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने एक अभियान की शुरुआत की है, ‘मेरा पहला वोट-देश के लिए’। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मैं विशेष अभियान के जरिए पहली बार वोट करने वालों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 साल का होने के बाद युवाओं के पास 18वीं लोकसभा के लिए संसद सदस्य चुनने का मौका है। यानी ये 18वीं लोकसभा युवा आकांक्षा का प्रतीक होगी, इसलिए आपके वोट का महत्व और बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मन की बात में देश की सामूहिक शक्ति की, उपलब्धि की बात होती है। यह एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है। अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के समय तीन महीने तक ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा। पीएम ने कहा कि मन की बात रुक रहा है, देश की उपलब्धियां नहीं रुक रहीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो प्रोग्राम मन की बात के 110वें एपिसोड में विशेष तौर पर नारी-शक्ति के योगदान का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने देश के कई जिलों के आदिवासी व पिछड़े वंचित वर्गों के विकास की बात भी कहीं। अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के इनफ्लुएंसर्स को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं देश के इंफ्लुएंसएर्स से भी आग्रह करूंगा, चाहे वो खेल जगत के हों, फिल्म जगत के हों, साहित्य जगत के हों, दूसरे प्रोफेशनल्स हों, या हमारे इंस्टाग्राम और यूट्यूब के इंफ्लुएंसर्स हों, वो भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स को मोटिवेट करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 110वें कार्यक्रम में अपने विचार सांझा किए। प्रधानमंत्री ने इस दौरान 8 मार्च को मनाए जाने वाले महिला दिवस का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन देश की विकास यात्रा में नारी शक्ति के योगदान को नमन करने का अवसर होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की नारी शक्ति हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics