कोलकाता, 12 मई । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने प्रधानमंत्री Narendra Modi पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री पर संदेशखाली मामले को लेरक झूठी खबर फैलाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने राज्यपाल सीवी आनंद बोल पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों पर चुप्पी साधने के लिए पीएम मोदी को घेरा।
रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए की संदेशखाली को लेकर भाजपा की साजिश सार्वजनिक हो गई है। उन्होंने आगे कहा, “संदेशखाली को लेकर पीएम मोदी अभी भी झूठ फैला रहे हैं। उन्हें इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि भाजपा की साजिश अब सार्वजनिक हो गई है।” बंगाल की सीएम ने उस वीडियो का हवाला देते हुए पीएम मोदी को घेरा, जिसमें एक स्थानीय भाजपा नेता को यह कहते हुए सुना गया कि 70 से अधिक महिलाओं को टीएमसी के मजबूत नेता शाहजहां शेख के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दो हजार रुपये मिले थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तर 24 परगना में आज चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे संदेशखाली की महिलाओं को डरा-धमका रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “इस मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख है और टीएमसी आरोपी को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।”
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर राजभवन की एक कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ के आरोप मामले में चुप्पी साधने के लिए ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के सच्चे महिला विरोधी चरित्र को दर्शाता है। सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने राज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए क्यों नहीं कहा?” बता दें कि पीएम मोदी शनिवार को कोलकाता पहुंचे और रविवार सुबह राज्य में चुनाव प्रचार करने से पहले रात में राजभवन में रुके। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: