क्षेत्र के विकास में अपनी प्रतिभा का उपयोग करें युवा : Prem Singh Tamang

सोरेंग : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोरेंग जिले के ज़ूम क्षेत्र स्थित माउंट सिनाई एकेडमी के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा के उपलक्ष्य में स्मारक पट्टिका का अनावरण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी सह स्टॉल का निरीक्षण किया। प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से प्रस्तुत नवाचारी वैज्ञानिक परियोजनाओं, हस्त निर्मित मॉडलों और रचनात्मक प्रयोगों की उन्होंने विशेष प्रशंसा की।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) का आभार व्यक्त किया और सभी को रजत जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। मुख्यमंत्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य के समर्पण, शैक्षणिक पृष्ठभूमि और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए इसे अविस्मरणीय बताया। उन्होंने विद्यालय और इसके पूर्व छात्रों की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों की प्रशंसा की तथा युवाओं से अपनी प्रतिभा पहचानकर उसका उपयोग व्यक्तिगत और क्षेत्रीय विकास में करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर देते हुए सरकार की ओर से समयबद्ध और आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। अवसंरचना विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने ज़ूम सड़क विस्तार कार्य की जानकारी दी और बताया कि इसके अंतर्गत सौंदर्यीकरण युक्त सड़क दीवार का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न समुदायों द्वारा मनाए जाने वाले त्योहारों का उल्लेख करते हुए सभी की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने माघे संक्रांति के अवसर पर प्रतिभा खोज कार्यक्रमों के आयोजन की घोषणा की, जिनमें आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं से सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जॉन राई ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने विद्यालय के योगदान और इसके पूर्व छात्रों द्वारा सरकारी एवं गैरसरकारी क्षेत्रों में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिकाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही मुख्यमंत्री के वर्षों से चले आ रहे योगदान और समर्पण की सराहना की। विद्यालय की ओर से मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग तथा सालघारी-जूम विधानसभा क्षेत्र के विधायक मदन सिंचुरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रवीण राई, डॉ हेमलता राई, जय कुमार राई और श्रीमती सुषमा मुखिया को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विद्यालय के संस्थापक सदस्यों जॉन राई, चंद्रकांत राई, पवन कुमार राई, महेंद्र राई, धीरज राई, श्रीमती बिनु राई, श्रीमती लीना राई, श्रीमती अल्बिना राई, श्रीमती पूर्ण माया राई, सुश्री नीता राई एवं अनुप राई को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वॉलीबॉल और महिला रस्साकशी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले भी आयोजित किए गए।

वॉलीबॉल फाइनल में सोराटे टीम ने साजबोटे बॉयज को पराजित कर जीत हासिल की, जबकि महिला रस्साकशी फाइनल में चुंबुंग जीपीयू ने ज़ूम जीपीयू को हराया। इसके पश्चात विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर सालघारी-ज़ूम विधायक मदन सिंचुरी, रिंछेंपोंग विधायक एरुंग तेंजिंग लेप्चा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, प्रेस सचिव यौगन तमांग, विभिन्न सलाहकार, अध्यक्षगण, जिला अध्यक्ष (सोरेंग) श्रीमती तीला देवी गुरुंग, जिला पंचायत सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, डीसी (सोरेंग) धीरज सुबेदी, पुलिस अधीक्षक नाहकुल प्रधान, एडीसी, एसडीएम, बीडीओ, विभागाध्यक्ष, अधिकारी-कर्मचारी, सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

#anugamini #sikkim

Next Post

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics