sidebar advertisement

मुख्‍यमंत्री के रूप में दो कार्यकाल के बाद छोड़ दूंगा राजनीति : गोले

कहा-शिक्षण कार्य में देंगे अपना समय, एक स्‍कूल को लूंगा गोद

गंगटोक, 05 सितम्बर । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर दो कार्यकाल के बाद वह राजनीति छोड़ शिक्षक कार्यों में अपना समय देंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय मनन केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह में संबोधन के दौरान अपने शिक्षक जीवन की यादें साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान जीवन मूल्यों, नैतिकता एवं सबक पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षक दिवस सिर्फ शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान की सराहना करने का दिन ही नहीं, बल्कि मूल्यों, नैतिकता और जीवन सीख को स्वीकार करने का भी दिन है। इस संदर्भ में उन्होंने गुजराती हीरा व्यापारी और सूरत स्थित 6000 करोड़ की 71 देशों में फैली कंपनी के मालिक पद्मश्री सावजी ढोलकिया का किस्सा भी साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने अपने इकलौते बेटे द्रव्य ढोलकिया को विरासत में मिली ‘सिल्वर स्पून’ वाली जिंदगी से बाहर निकाल कर जीवन सीख लेने हेतु कोच्चि जाकर अपनी पहचान गुप्त रखते हुए एक महीने तक छोटी-मोटी नौकरी कर गुजारा करने के लिए राजी किया। ऐसे में अमेरिका में एमबीए कर रहे 21 वर्षीय द्रव्य ढोलकिया 21 जून को तीन जोड़ी कपड़े और 7 हजार रुपए लेकर कोच्चि पहुंचे। उनके पिता ने यह भी निर्देश दिया कि वह इन पैसों का केवल आपात स्थिति में ही इस्तेमाल करे।

वहीं, स्वयं अपना उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री गोले ने कहा कि 2019 के चुनाव से पहले तत्कालीन सत्तारूढ़ एसडीएफ पार्टी के लोग मेरे बारे में कहते थे कि मैं पंचायत सदस्य भी नहीं बन सकता, मुख्यमंत्री तो भूल ही जाइए। लेकिन मैंने इसे सकारात्मक तरीके से लिया और 25 सालों से सत्तारूढ़ सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम हुआ। उनके अनुसार, मेरा मुख्यमंत्री बनना मेरे जीवन का सबक था, इसलिए मेरा कहना है कि शिक्षकों और छात्रों को भी नैतिक और जीवन के सबक के इस पहलू पर ध्यान देना चाहिए।

इसी दौरान, मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि वह केवल 10 साल यानी दो कार्यकालों तक मुख्यमंत्री रहेंगे और उसके बाद स्कूल को गोद लेकर शिक्षण में अपना समय देंगे। साथ ही उन्होंने स्नातक शिक्षक के रूप में अपने कार्य जीवन और उसके बाद राजनीति में प्रवेश की यादें भी साझा कीं। वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार शिक्षक संघ की सभी मांगों पर विचार करेगी, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु वरिष्ठता सूची तैयार करना भी शामिल है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics