sidebar advertisement

हम लोगों को त्रासदी से मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार का समर्थन करेंगे : पवन चामलिंग

गंगटोक, 15 अक्टूबर । सिक्किम में आई आपदा की इस घड़ी में एसडीएफ पार्टी लोगों के साथ है। लोगों को इस दुख और संकट से मुक्ति दिलाने के लिए हम सरकार के साथ हैं। सरकार हमें दुश्मन न समझे। यह राय आज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के अध्यक्ष Pawan Chamling ने इंदिरा बाइपास स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि पीड़ितों को कैसे बचाया जाए। हालांकि राज्‍य सरकार अब तक सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में नहीं पहुंच सकी है, लेकिन सडीएफ पार्टी के नेता और साथी जवान पहुंच कर सेवा कार्य में लग गये हैं। श्री चामलिंग ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। उन्‍होंने बाढ़ के कारण जान गंवाने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और परिवारों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की मांग की। इसके साथ ही उन्‍होंने पीडि़तों के लिए आवास और अन्‍य सुविधा मुहैया कराने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों के दस्तावेज खो गए हैं, उन्हें सरकार दस्तावेज दे, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी या लाभकारी नौकरी दी जाए। सरकार किसी धर्म, जाति, वर्ग का भेदभाव किए बिना पीडि़तों की मदद करे।

चामलिंग ने कहा कि यह सिक्किम को बचाने का समय है। एसडीएफ पार्टी और सिक्किम के लोगों की ओर से, मैं उन स्वयंसेवकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जो नि:स्वार्थ भाव से धन, धन और श्रम से लोगों की सेवा कर रहे हैं। एसडीएफ अध्यक्ष ने आगे कहा, एसडीएफ पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सिक्किम और सिक्किम के लोगों की रक्षा करती है। यही कारण है कि अब हमारा ध्यान लोगों के बचाव और सुरक्षा पर है। हम केवल लोगों की पीड़ा और समस्याएं देख रहे हैं। उनके दुख को सुख में बदलने का हमारा अभियान और तपस्या निरंतर जारी है। यह निरंतर बढ़ता रहेगा। हम इस दुख की घड़ी में राजनीति नहीं करेंगे।

एसडीएफ अध्यक्ष ने राज्य के सभी क्षेत्रों से उपस्थित केंद्रीय कार्यकारी समिति के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा, एसडीएफ पार्टी एक समूह के नेतृत्व वाली पार्टी है। सभी को सिक्किम की सुरक्षा और सिक्किम के लोगों की पहचान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए। साथ ही श्री चामलिंग ने पार्टी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी को पार्टी द्वारा सौंपी गयी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन राजनीति में बिताया और सिक्किम और यहां के लोगों की ईमानदारी से सेवा की और कहा, मेरे लिए सिक्किम मेरी जन्मभूमि है, सिक्किम मेरी कर्मभूमि है और सिक्किम मेरा स्वर्ग है। संबोधन के अंत में श्री चामलिंग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत सेवा जारी रखने की अपील की।

एसडीएफ पार्टी द्वारा आयोजित आज की बैठक में सभी पांच जिलों के अध्यक्षों ने राहत सेवा पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रशासनिक मामलों के उपाध्यक्ष अमोस आर लेप्चा द्वारा संचालित इस बैठक में महासचिव प्रभारी (पूर्वी सिक्किम) श्री शरद खड़का ने स्वागत भाषण दिया और धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक मामलों के उपाध्यक्ष श्री देव गुरुंग ने किया। नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी अध्यक्ष के हाथों कार्यालय आदेश दिया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics