गेजिंग । पश्चिम सिक्किम में पुराने और लोकप्रिय पर्यटन स्थल पेलिंग का राज्य के पर्यटन मानचित्र में महत्वपूर्ण स्थान है। प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर पेलिंग के आकर्षण में हर वर्ष लाखों पर्यटक यहां आते हैं। इसके कारण यह क्षेत्र हजारों परिवारों की आजीविका का साधन भी है। लेकिन दुख की बात यह है कि इतने प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर पीने के पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है, जिसका खामियाजा यहां के लोगों और पर्यटकों को भुगतना पड़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पेलिंग आने वाले पर्यटकों को रोजाना अपनी कारों में पानी लेकर आना पड़ता है। वहीं, पेलिंग के अधिकांश होटल व्यवसायी छांगे निकटवर्ती फॉल्स, सरदुंग खैरुंग, दराप एवं अन्य प्राकृतिक स्रोतों से वाहनों में पानी डालकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों एवं पर्यटन हितधारकों ने इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है, यह बड़े शर्म की बात है कि पर्यटन व्यवसाय के दृष्टिकोण से इतने महत्वपूर्ण पेलिंग अभी भी पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं है। उनके अनुसार, जहां एक ओर पेलिंग में प्रतिदिन सिंटेक्स में पानी डालकर पर्यटकों का आथित्य सत्कार हो रहा है, वहीं दूसरी ओर गगनचुंबी इमारतें बनाकर पेलिंग को विकास की बजाय विनाश की ओर धकेला जा रहा है।
इसके अलावा, पेलिंग क्षेत्र में बदहाल सड़क की भी समस्या है। संकरी और छोटी सड़कों के कारण पेलिंग में अब पार्किंग में भी काफी दिक्कत होती है। लोगों ने शिकायत की है कि पेलिंग में इस प्रकार पानी ढोकर कब तक पर्यटकों को परिसेवा दी जाएगी। हालांकि, पेलिंग में पर्यटन के क्षेत्र में कई अन्य बुनियादी ढांचे विकसित किए गए हैं, लेकिन पीने के पानी और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में पानी की समुचित व्यवस्था के लिए अब तक कोई समुचित योजना क्यों नहीं बनायी गयी है।
#anugamini #sikkim
No Comments: