पूर्व मुख्यमंत्री ने योक्सम में विश्व इतिहास केंद्र के स्थापना की घोषणा की
गेजिंग । जिले में लोकसभा एवं राज्य विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के तहत Sikkim Democratic Front (SDF) अध्यक्ष पवन चामलिंग आज योक्सम पहुंचे और वहां एक विश्व इतिहास केंद्र की स्थापना के अलावा हिमालयी राज्य के सभी बारह राजाओं की प्रतिमाएं स्थापित करने की घोषणाएं कीं।
चामलिंग ने कहा, सिक्किम का इतिहास योक्सम से शुरू होता है। इसलिए सरकार में आने पर हम यहां फुंसोग नामग्याल विश्व इतिहास केंद्र के अलावा सिक्किम के सभी बारह राजाओं की मूर्तियां बनाएंगे। स्थानीय योक्सम हेलीपैड पर एसडीएफ के लोकसभा उम्मीदवार पीडी राई और योक्सम ताशीडिंग से उम्मीदवार मियोंग ग्याछो भूटिया के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में योक्सम ताशीडिंग के लोगों को संबोधित करते हुए चामलिंग ने पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा, हम सोरेंग को सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक पर्यटन केंद्र के रूप में और गेजिंग जिले को विश्व इतिहास और विरासत पर्यटन केंद्र के रूप में ब्रांडिंग करेंगे। उन्होंने रिब्दी में शेरपा विश्व विरासत केंद्र और कलुक में अंतर्राष्ट्रीय गुरुंग विरासत केंद्र बनाने की भी बात कही।
अपने भाषण में चामलिंग ने आज सिक्किम में 1000 पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा करते हुए गेजिंग-बर्मेक में अंतर्राष्ट्रीय नेपाली इतिहास व विरासत केंद्र, यांगथांग में थुंगबा मुंगमा लिम्बु अंतर्राष्ट्रीय इतिहास व संस्कृति केंद्र, रिंचेनपोंग में त्रिरत्न प्रतिमा के साथ त्रिरत्न उद्यान निर्माण, रिंचेनपोंग में एक प्रार्थना टावर और चिवाभंजयांग में एक विश्व पर्यटन केंद्र बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, हमारी योजना राज्य में हर साल एक करोड़ पर्यटकों को लाने का है। करोड़ों पर्यटक आएंगे तो कोई परिवार बेरोजगार नहीं रहेगा।
इसके साथ ही सिक्किम के पर्यावरण संरक्षण को लेकर चामलिंग ने कहा कि हम पश्चिम सिक्किम में एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे, जो एक स्वच्छ हरित हाइड्रोजन, तरल हाइड्रोजन उद्योग, सेमीकंडक्टर विनिर्माण उद्योग होगा। उन्होंने कहा, पिछली सरकार में हमने सिक्किम को कार्बन न्यूट्रल राज्य बनाया था, अगली सरकार में हम सिक्किम को दुनिया का पहला कार्बन निगेटिव राज्य बनाएंगे। हम दुनिया के लिए ब्रीडिंग स्पेस बनेंगे और इसे हेल्थ टूरिज्म डेस्टिनेशन भी बनाएंगे। वहीं, उन्होंने देंताम में पशु चिकित्सा कॉलेज का काम पूरा करने, रिंचेनपोंग में डिग्री कॉलेज स्थापना एवं अन्य विकास कार्यों में गेजिंग को प्राथमिकता देने का वादा किया।
चामलिंग ने आगे कहा, इस साल का चुनाव सिक्किम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमारे लिए यह जिंदगी और मौत का मामला है। 2019 में मैंने कहा था कि अगर एसकेएम सरकार आएगी तो सिक्किम बर्बाद हो जाएगा, लेकिन उस समय मेरी बात नहीं सुनी, समझी गई। ऐसे में अब लोगों के पास आखिरी मौका है। उन्होंने एसकेएम पर एसडीएफ की बैठक में जनता को जाने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा, कि इसके बावजूद लोग एसडीएफ को वोट देने को तैयार हैं।
सभा में योक्सम-ताशीडिंग से एसडीएफ उम्मीदवार मियोंग ग्याछो भूटिया ने कहा कि उन्होंने हर घर, गांव, वार्ड एवं जीपीयू का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनके दर्द को समझा है। मुझे पांच साल दीजिए, मैं यहां के लोगों के साथ कभी विश्वासघात नहीं करूंगा।
सभा को एसडीएफ के लोकसभा प्रत्याशी PD Rai और अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस मौके पर एक सौ से अधिक परिवार एसडीएफ में शामिल हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: