गंगटोक, 06 सितम्बर । सिक्किम की प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी ने सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी पर राज्य की महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्तियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि इन संपत्तियों के रखरखाव के लापरवाही शासन के प्रति राज्य सरकार में ईमानदारी की कमी को दर्शाता है जो आम जनता के हित में नहीं है।
एसडीएफ प्रवक्ता अरुण लिम्बू ने एक बयान में बताया कि बीते 5 सितंबर को हमने राज्य के प्रमुख एवं पर्यटकों के आकर्षण के केंद्र तिमी टी गार्डन के सहायक प्रबंधक के आमंत्रण पर वहां का दौरा किया। इस दौरान वहां की स्थिति देखकर हमें काफी दुख हुआ। उनके अनुसार, सरकारी लापरवाही एवं देखभाल की कमी के कारण तिमी चाय बगान के विभिन्न सेक्टरों में स्थिति दयनीय थी। वहां बड़े पैमाने पर उग आये घास-फूस ने चाय के पौधों को एक प्रकार से निगल लिया था। यह दर्शा रहा था कि महीनों से वहां देखभाल नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि हमने पूरे दिन चाय बगान के पांच सेक्टरों का भ्रमण किया और सभी में उपेक्षा की एक ही कहानी सामने आई।
लिम्बू ने आगे कहा कि इसके बारे में पूछे जाने पर बगान के सहायक प्रबंधक ने कहा कि चाय के पौधों के आस-पास उगे घास-फूस केवल 10 दिन पुराने हैं और बागान में यह एक सामान्य घटना है। हालांकि, घास-फूस का विशाल आकार यह बताने के काफी था कि पिछले छह महीनों से उनकी सफाई नहीं की गई है। यह एसकेएम सरकार के तहत पारदर्शिता और शासन के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करता है। उनके अनुसार, हमारी इस यात्रा का उद्देश्य न केवल आम जनता बल्कि बगान प्रबंधन और एसकेएम सरकार को चाय बागान की समस्याओं के बारे में अवगत कराना था।
एसडीएफ नेता ने आगे बताया कि हमने चाय बगान के सेक्टर 8, 11, 14, 15 और 16 का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान खास कर सेक्टर 11 में 2 सितंबर की हमारी पिछली यात्रा के बाद से कुछ सुधार देखा गया, जहां कर्मचारी चाय के पौधों की देखभाल कर रहे थे। ऐसे में हमें अन्य क्षेत्रों में भी सुधार की उम्मीद थी, लेकिन हालात अनुमान से भी बदतर मिले। उन्होंने कहा, यह देखना निराशाजनक था कि केवल वह स्थान ही सुव्यवस्थित था जहां पर्यटक अक्सर आते हैं। जबकि बाकी के क्षेत्रों की स्थिति दयनीय थी।
ऐसे में एसडीएफ पार्टी ने ऐसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक संपत्ति में श्रम की कमी को एसकेएम सरकार की विफलता करार देते हुए कहा कि सरकार के लिए यह कोई बड़ा काम नहीं हैं। लेकिन ऐसी स्थिति उनकी लापरवाही को साफ तौर पर दर्शाती हैं। लिम्बू के अनुसार, जिम्मेदारी से बचने और जनता को गुमराह करने वाली एसकेएम सरकार के इस प्रकार के कार्यकलाप से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्यवासी इस प्रकार के शासन के हकदार नहीं हैं।
No Comments: