गंगटोक । हिमालयी राज्य सिक्किम में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुक्रवार को 32 विधानसभा और एकमात्र लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) और पूर्व मुख्यमंत्री Pawan Chamling कुल 146 उम्मीदवारों में प्रमुख चेहरों में शामिल हैं। वहीं, राज्य में लोकसभा की एक सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें एसकेएम से मौजूदा सांसद इंद्र हांग सुब्बा, एसडीएफ से पूर्व सांसद पीडी राई, भाजपा के डीसी नेपाल, कांग्रेस के गोपाल छेत्री और पहली बार चुनाव लड़ रही सीएपी-सिक्किम के भरत बस्नेत प्रमुख हैं।
राज्य में एक साथ हो रहे विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में अनुमानित 4.64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 232381 पुरुष और 231545 महिलाएं, 2502 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। वहीं, राज्य में कुल 4192 विकलांग और 2473 मतदाता 85 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिक हैं। राज्य में कुल 573 मतदान केंद्र हैं, जिनमें शहरी क्षेत्रों में 88 और ग्रामीण क्षेत्रों में 485 मतदान केंद्र शामिल हैं।
इस चुनाव में मुख्यमंत्री गोले सत्ता बरकरार रखने हेतु गंगटोक जिले के रेनॉक और अपने मूल सोरेंग जिले के सोरेंग-च्याखुंग विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। लगातार सातवीं बार विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री दोनों विधानसभा क्षेत्रों में बहुकोणीय मुकाबले में हैं, जहां पूर्व मंत्री और एसडीएफ उम्मीदवार सोमनाथ पौड्याल रेनॉक विधानसभा क्षेत्र से उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। इसी तरह सोरेंग-च्याखुंग सीट पर उनका प्रमुख मुकाबला एसडीएफ उम्मीदवार एडी सुब्बा से है। वहीं, एसकेएम अध्यक्ष तमांग की पत्नी श्रीमती कृष्णा कुमारी नामची-सिंगीथांग सीट से चुनाव लड़ रही हैं, जहां एसडीएफ के बिमल राई एवं अन्य के साथ उनका चतुष्कोणीय मुकाबला है।
दूसरी ओर, Sikkim Democratic Front (SDF) प्रमुख और पांच बार के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग भी रिकॉर्ड नौवीं बार विधायक चुने जाने हेतु दो सीटों-नामची जिले के पोकलोक-कामरांग और गंगटोक जिले के नामचेबुंग से मैदान में हैं। इन दोनों ही सीटों पर उनका विपक्षी उम्मीदवारों से चतुष्कोणीय मुकाबला है। पोकलोक-कामरांग सीट पर जहां उनका मुकाबला एसकेएम के भोज राज राई एवं अन्य से है, वहीं, नामचेबुंग में उनके सामने एसकेएम उम्मीदवार राजू बस्नेत के अलावा दो महिला उम्मीदवार भाजपा की पूजा शर्मा और सीएपी-सिक्किम की सेवरिन राई मैदान में हैं।
इसी प्रकार, एसडीएफ उपाध्यक्ष और पूर्व फुटबॉल कप्तान भाइचुंग भूटिया भी नामची जिले की बारफुंग (बीएल) सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहां उन्हें एसकेएम के आरडी भूटिया से चतुष्कोणीय मुकाबले में चुनौती मिल रही है। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक डीआर थापा अपर बुर्तुक से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका प्रमुख मुकाबला एसकेएम की कला राई से है। इस चुनाव में एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसके बाद भाजपा ने 31, सीएपी-सिक्किम ने 30 और कांग्रेस ने 12 सीटों पर अपने उम्मीदवार दिए हैं।
सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी आनंदन के अनुसार, चुनाव आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बुनियादी ढांचे के साथ न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात किए जाएंगे, जिनमें वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी होगी। उन्होंने आगे कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरे राज्य में 32 महिला मतदान टीम भी हैं, जबकि छह मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
आनंदन ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और आदर्श आचार संहिता को लागू करने के लिए 81 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 71 सेक्टर पुलिस अधिकारी, 97 फ्लाइंग स्क्वाड, 89 स्टेटिक निगरानी दल, 62 वीडियो निगरानी दल और 32 सहायक व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपना ईपीआईसी कार्ड साथ लाना होगा। वहीं मतदाता पहचान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, विशिष्ट विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय का स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, एनपीआर के तहत जारी आरजीआई स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सांसदों/विधायकों/एमएलसी की ओर से जारी आधिकारिक पहचानपत्र और मनरेगा जॉब कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं।
राज्यपाल ने बड़ी संख्या में मतदान करने का किया आग्रह
इस बीच, सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने राज्य वासियों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया। उन्होंने एक संदेश में कहा, मतदान करना न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि कर्तव्य भी है।
#anugamini
No Comments: