चुनाव की तैयारी में दिन-रात एक कर जुटें कार्यकर्ता : जैकब खालिंग
पाकिम । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की क्रमिक रूप से आयोजित की जा रही आम संगठनात्मक सार्वजनिक बैठक आज नाथांग माचोंग में भव्यता के साथ संपन्न हुई।
आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के मुख्य संयोजक एवं मंत्री सोनम लामा उपस्थित थे, जबकि संगठन के प्रभारी उपाध्यक्ष पवित्र मानव, प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, अध्यक्ष छुंगछुंग भूटिया उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के पदाधिकारी एवं अन्य भातृ संगठनों के नेता उपस्थित थे।
आज की बैठक में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री लामा ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि चूंकि लोगों को इन योजनाओं से भारी लाभ हो रहा है, इसलिए लोगों ने आगामी चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी को जीत दिलाने का मन बना लिया है।
उन्होंने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी सरकार की स्थापना के बाद से ही समावेशी सोच के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी 2014 और 2019 में इस क्षेत्र से हार गई थी लेकिन इस क्षेत्र का भी विकास हुआ है क्योंकि इसे विधायक के रूप में डीटी लेप्चा जैसा अनुभवी नेता मिले हैं। उन्होंने इस बात पर भरोसा जताते हुए कहा कि क्षेत्र के विधायक लेप्चा सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की मदद से राज्यसभा सांसद के पद पर चुने गए हैं। वे 2024 में अपना कर्ज उतारेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर इस क्षेत्र के लोग उन लोगों के पीछे जाते हैं जिनका 2019 में सिक्किम ने बहिष्कार किया है, तो यह उनकी अपनी गलती होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार इस समय सिक्किम के विकास के रास्ते में खड़ी है। अब 2024 में 32 की 32 सीटें जीतकर और अधिक एक्शन लाने की योजना है। उन्होंने सभी से टेबल लैंप के चुनाव चिन्ह को जिताने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रवक्ता खालिंग ने आम जनता को सरकार द्वारा अगले कुछ दिनों में लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में बिगुल बज चुका है और अब कार्यकर्ताओं को दिन-रात पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की सलाह दी गई है।
आज की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रभारी उपाध्यक्ष पवित्र मानव ने कहा कि पिछले दिनों एक परिवार के एक सदस्य ने इस क्षेत्र को बदनाम किया था, लेकिन अब समय आ गया है कि उस बदनामी को अपने दामन से हमेशा के लिए दूर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि चूंकि राजनीति बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के जीवन को निर्धारित करती है, इसलिए सभी के लिए अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियां निभाना जरूरी है। उन्होंने उनसे 2024 में सिक्किम की बागडोर उस व्यक्ति को सौंपकर अपनी राजनीतिक जिम्मेदारी पूरी करने को कहा जो सिक्किम के लोगों के लिए और अधिक करने की क्षमता रखता हो।
#anugamini #sikkim
No Comments: