गंगटोक : सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी ने हर साल 10 अगस्त को मनाये जाने वाले अपने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम “जन उन्मुक्ति दिवस” को इस बार भव्य और अलग तरीके से मनाने का फैसला किया है। पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले के निर्देशन में इस बार यह कार्यक्रम जन उन्मुक्ति दिवस के साथ-साथ “आमा सम्मान दिवस” के रूप में भी मनाया जाएगा। पार्टी महासचिव अरुण उप्रेती ने आज यह जानकारी दी।
एसकेएम की सोशल मीडिया शाखा अध्यक्ष नवीन दहाल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि आगामी 10 अगस्त को मनाए जाने वाले जन उन्मुक्ति दिवस और आमा सम्मान दिवस के संबंध में आज रंगपो पर्यटन अतिथि गृह में पहली बैठक आयोजित की गई। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष कुंगा नीमा लेप्चा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव अरुण उप्रेती ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने 10 अगस्त को जन उन्मुक्ति दिवस माताओं के सम्मान में आमा सम्मान दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया है।
आज की उक्त बैठक में पार्टी के मुख्य समन्वयक सोनम लामा, मंत्री एवं विधायक, प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार वीरेंद्र तामलिंग, प्रवक्ता एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग, विकास बसनेत, विभिन्न विभागों के सलाहकार, अध्यक्ष, विशेष कार्याधिकारी, मेयर, डिप्टी मेयर, सीएलसी अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी महासचिव ने समारोह से संबंधित कार्य वितरण के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां और दायित्व सौंपे और सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पित भाव से सहयोग करने का आह्वान किया। समारोह की दूसरी तैयारी बैठक कुछ ही दिनों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। आज की बैठक को पार्टी के मुख्य समन्वयक सोनम लामा और प्रवक्ता जैकब खालिंग ने भी संबोधित किया।
बैठक में बताया गया कि पहले आमा सम्मान दिवस के अवसर पर माताओं का सम्मान करते हुए पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री “सिक्किम मातृ सशक्तिकरण योजना” के अंतर्गत उन्हें आर्थिक सहयोग राशि का चेक प्रदान करेंगे। साथ ही, कार्यक्रम में “मातृ सहायता योजना” के अंतर्गत माताओं को गैस सिलेंडर भी वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, पार्टी द्वारा शुरू की गई मातृ-संबंधी सभी योजनाओं में इस दिन विशेष रूप से रियायतें, सहायता या सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: