सिंगताम । मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज सिंगताम बाजार के पुराने खाद्य गोदाम परिसर में लिम्बू भवन की औपचारिक रूप से आधारशिला रखी।
शिलान्यास के बाद भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि सरकार ने 40 करोड़ की लागत से लिम्बू भवन के व्यावसायिक निर्माण को मंजूरी दे दी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। निर्माण कार्य सांस्कृतिक एवं विरासत विभाग द्वारा किया जाएगा।
इसके साथ ही लिम्बू-तमांग के लिए विधानसभा में सीट आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों समुदायों को राजनीतिक अधिकार नहीं मिल सका क्योंकि पिछली सरकार इसके लिए गंभीर नहीं थी। 2006 के परिसीमन में पारदर्शिता और इच्छाशक्ति की कमी के कारण इस समुदाय के लिए विधानसभा में सीट सुरक्षित नहीं हो सकी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार इस मुद्दे को केंद्र सरकार के सामने रख रही है और पिछले जनवरी में उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा था और मुद्दा उठाया था कि शेष जातियों को भी जनजाति के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है और पहल करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि शेष बारह जातियों को जनजातियों की मांग सिर्फ सिक्किम ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, कालिंपोंग, सिलीगुड़ी के लोगों की भी है।
उन्होंने दावा किया कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार ने किसी भी संगठन में हस्तक्षेप नहीं किया है और यह राजनीतिक लाभ चाहने वाली सरकार नहीं है और इसने लोगों और हर समुदाय को स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी दी है।
#anugamini #sikkim
No Comments: